राजस्थान में नए विकास युग की होगी शुरुवात , विकसित भारत में सभी करेंगे योगदान

जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत एवम वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्रित्व काल का अंत हो जाने के पश्चात भजन लाल शर्मा के मुख्यमंत्री हो जाने पर नए युग की याने के कहे की युवा युग की शुरुवात हो चुकी है जो पूर्णतया भगवामय एवम मोदी शाह एवम आरएसएस की विचारधारा से प्रभावित होगी . समय बदल गया है युवा लोगो को युवा नेक्त्रत्वो को मौका मिलेगा , जो कार्य अभी तक नही शुरू हो पाए वे राजस्थान में शुरू होंगे , मोदी जी एवम अमित शाह जी का विचार की सरकार हमेशा रिपीट हो ऐसे में ये पक्का है की यदि सही काम हुआ तो आने वाले 10 वर्षो तक इनका रहना पक्का है.मोदी जीका विजन विकसित भारत की संकल्पना में राजस्थान आगामी 10 वर्षो में बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा . चुनौतियां बहुत बड़ी नही है क्यों कि राजस्थान में हमेशा से ही बदलाव हुआ हे परंतु अपने अपने कार्यकाल में काम भी सभी मुख्यमंत्रियों ने किया ने .अब मुख्यमंत्री भजन लाल का राजस्थान का नेतृत्व एवम मोदी शाह का नया विजन ही इन्हें आगे बढ़ाना है.राजस्थान की जनता ने सभी को प्यार दिया है यही कारण है की विकास की अपार संभावनाएं यहां जो है उनमें विदेशी निवेश , इन्वेस्टमेंट बहुत होगा एवम विकसित भारत की संकल्पना यहां साकार होगी . 16 से 25 दिसंबर की सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा यह शुरुवात राजस्थान में होगी वह हर नागरिक की मन को उस विकसित भारत बनाने में अपना योगदान बनाने के लिए तैयार करेगी . ये विचार कल एडवोकेट नितिन शर्मा ने जयपुर मे राजस्थान की जनता को भाजपा सरकार चुनने में आभार एवम धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम में किए जिसका आयोजन कल जयपुर में किया गया . उल्लेखनीय है की भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यों में सभी ने हमेशा सहयोग दिया है.कई सीटो पर समर्थन से भारतीय जनता पार्टी ने विजय प्राप्त करी है. शपथ ग्रहण के पश्चात सभी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा , दिया कुमारी एवम सभी विधायकों को बधाई दी. इस अवसर पर डा नितिन शर्मा , राधा मोहन सैनी , विमल श्रीवास्तव एवम् अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे .

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!