उदयपुर, 25 जनवरी : गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में ऑटो चालक पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार हेमराज ओड निवासी बलीचा बाईपास ने 9 नवंबर को रिपोर्ट दी कि उनका बेटा दीपक ओड टेम्पो चलाता है। रात 10 बजे सीए सर्कल पर खड़े रहने के दौरान नानू ओड, वक्ता ओड और 10-15 अन्य लोगों ने दीपक पर चाकू व सरिए से हमला कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने भूपेंद्र खिंची उर्फ भूपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच जारी है।
सूने घर से किशोरी लापता
उदयपुर, 25 जनवरी : गोगुंदा थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी घर से गेहूं पिसवाने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश करने पर उसका कुछ पता नहीं चला। गोगुंदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।