डूंगरपुर में दिल दहला देने वाली घटना: पिता ने 6 साल के बेटे की हत्या कर खुद लगा ली फांसी

डूंगरपुर, 25 फरवरी. जिले के  मैताली गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक पिता ने अपने मासूम बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। घर में मौजूद उसकी दो बेटियां जब सुबह उठीं तो कमरे में धुआं देखकर दहशत में आ गईं और चीखने लगीं। उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो मंजर देख सन्न रह गए—चारपाई पर 6 साल के मासूम का शव पड़ा था, और आंगन में पिता का शव फंदे से झूल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक हाजा बरंडा (42) अहमदाबाद में मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था। उसकी पत्नी पिछले सात दिनों से पीहर में नसबंदी के ऑपरेशन के बाद रुकी हुई थी।

बेटियों की चीखें बनी राज़फाश की वजह : मृतक की 10 वर्षीय बेटी पायल और 8 वर्षीय अटली ने बताया कि जब उनकी नींद खुली, तो कमरे में धुआं भरा हुआ था और कपड़े जले पड़े थे। डर के मारे वे जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घर पहुंचे और यह भयावह दृश्य देखा। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हाजा ने बेटे पीयूष (6) की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। हालांकि, उसने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है। मृतक के पिता गौतम बरंडा भी इस घटना से सदमे में हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उनका बेटा ऐसा क्यों कर सकता है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा सच : सदर थानाधिकारी सुबोध कुमार के अनुसार, पीयूष के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे यह स्पष्ट है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!