चौबीसा समाज के चारधाम यात्रियों का जत्था गुप्तकाशी पहुंचा

उदयपुर 8 अक्टूबर। नवरात्र स्थापना पर उदयपुर से चार धाम के लिए रवाना हुआ चौबीसा समाज जनों का दल आज गुप्त काशी पहुंच चुका है।
यात्रा दल में शामिल अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा ने बताया कि आज मंगलवार तक यमुनोत्री ,उत्तरकाशी, शिव गुफा एवं गंगोत्री की यात्रा कर ली है। इन तीर्थ स्थानों पर पहुंच कर राष्ट्र एवम समाज उत्थान के लिए प्रार्थना की गई।
चौबीसा ने बताया कि इस दौरान सोमवार को धराली स्थित कल्प केदार धाम के दर्शन किए, मान्यता है कि गंगा तट पर स्थित इस धाम पर भगवान शिव ने भागीरथी को अपने जटाओं में स्थान दिया था।
उन्होंने बताया कि  जत्थे में शामिल समाज जनों द्वारा धर्म – कर्म के साथ ही पर्यावरण  संरक्षण एवम वन्य जीव सुरक्षा के तहत आयोजित सप्ताह के लिए आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर वृक्षारोपण भी किया। इस कार्यक्रम में दल में शामिल बद्रीश चौबीसा,सुमित्रा चौबीसा,गजेंद्र चौबीसा,उमा चौबीसा आदि ने भाग लिया।,
इसके साथ ही टिहरी जिले के विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं से  मुलाकात कर उत्तराखंड के शैक्षिक परिदृश्य को समझने का प्रयास किया गया।
आज मंगलवार को जत्था गुप्तकाशी पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगा जहां से बुधवार सुबह केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगा।
इस दौरान धार्मिक स्थलों के साथ ही पर्यटन स्थल एवं पर्यावरण से जुड़े हुए समस्त स्थलों का अवलोकन किया जा रहा है ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!