सुप्रकाशमति माताजी के ध्यानोदय तीर्थ पर मंगल प्रवेश पर हेलीकोप्टर से पुष्पवर्षा से हुआ भव्य स्वागत

उदयपुर। गणिनी आर्यिका गुरु माँ सुप्रकाशमति माताजी व 5 आर्यिका संघ का आज ध्यानादेय तीर्थ पर मंगल प्रवेश पर संकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया।
ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान मंे सकल दिगंबर जैन समाज के 12 घटक नागदा समाज शांतिलाल गदावत, बिसा नागदा समाज, दशा हुमड़ समाज, बिसा हुमड़ दशा नर्सिंगपुरा समाज, बीसा नरसिंहपुरा समाज, चित्तौड़ा समाज, पार्श्व नाथ मंदिर सेक्टर 4, आदिनाथ मंदिर सेक्टर 4, पार्श्व नाथ हीरामन आदि कई मंच के सदस्यों की उपस्थिति मंे आज मंगल प्रवेश हुआ।
उन्होंने बताया कि मंगलप्रवेश का भव्य जुलूस 200 फ़ीट सब्जी मंडी से प्रारम्भ हुआ जो बलीचा स्थित मंदिर ध्यानोदय तीर्थ पहुँचे। बीच राह में अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार पर पुष्प वर्षा एवं रंगोली बनाकर कर स्वागत कर लोग आनद से भाव विभोर हो रहे थे। जैसे ही मंदिर प्रवेश हुआ हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा हुई।
गुरु माँ के महान तीर्थ सम्मेद शिखर से 3500 किलोमीटर की यात्रा कर पधारने पर आज मुख्य पाद प्रक्षालन का सोभाग्य श्रीमति विमला महावीर गायरियावास और ज्ञान शास्त्र भंेट का लाभ श्रीमति सुरेखा धर्मेंद्र रोड़ावत तो भव्य मंगल आरती का लाभ दीपक विपिन जैन प्रतापगढ़ ने लिया। मंच संचालक लावन्या व सोनिका जैन ने किया। कवि कमलेश ने माँ की यात्रा ऐसे तीर्थ की है जहाँ बादल भी नमन करते उस तीर्थ को मे नमनकरता हूं… तो चार्टर्ड अकाउंटटेंट कवि प्रितेश ने माँ को उस परम्परा की वाहक बताया जिसके वाहक आचार्य शांति सागर प्रथमाचार्य थे।
इस अवसर पर गुरु माँ ने कहा कि हमारा यात्रा को पूर्ण करने का संकल्प था जो आज पूरा हुआ। आप भी जीवन मे उन्नति करना है तो संकल्प लो की पूर्ण निष्ठा से  जिस कार्य को करना है उसकी आराधना करों,वह अवश्य पूर्ण होगा। सभी संकल्प लो की हम प्रतिदिन जिन मंदिर के दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत करेंगे, तो आप सफल होंगे। गुरु माँ के सानिध्य में अब प्रति दिन तीर्थ पर प्रातः 7.30 बजे अभिषेक एवं 9 बजे तत्व चर्चा एवं दोपहर 3 बजे ज्ञान स्वाध्याय एवं सांय 8बजे आरती होंगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!