उदयपुर। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर लेट्स डांस टीम की ओर से ‘प्रयास’ डांस इवेंट का सफलतापूर्वक आयोजन अशोका पैलेस, मधुश्री बैंकेट हॉल, 100 फीट रोड, शोभागपुरा में रविवार को सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी नृत्य प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और दर्शकों से खूब सराहना बटोरी।
लेट्स डांस के संस्थापक मुकेश माधवानी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समिति के सदस्य डॉ. चंदा चौधरी, गौरव माहेश्वरी, नितिन दशोरा, पीयूष वशिष्ठ, राजीव बामना, सेजल सुहालका और सुनीता सिंघवी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला।