गृह रक्षा के 60 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

भीलवाडा 06 दिसंबर। गृह रक्षा के 60 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, के समादेष्टा श्री ललित व्यास के नेतृत्व में मंगलवार को प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण और सलामी ली गई। गृह रक्षा मुख्यालय से प्राप्त बधाई संदेशों का पठन किया गया।

वाहन रैली होमगार्ड कार्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः कार्यालय में रैली का समापन हुआ तथा वॉलीबॉल मैच, शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

काईन हाउस (गौशाला) में बीमार गायों की सेवा स्वयंसेवकों द्वारा की गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, कैरम, लांगौरी (सितौलिया), रस्सा-कस्सी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। श्री माधव लाल प्लाटून कमाण्डर, मुख्य आरक्षी श्री शान्ति लाल, वरिष्ठ सहायक श्री नरेन्द्र सिंह मीणा तथा कम्पनी कमाण्डर राम नारायण, त्रिलोक चंद्र, रमेश कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, विशाल, हरलेश कुमार, सदाकत अली, हीना बानू, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

जिला ग्रामीण स्वास्थ्य, क्रियान्वयन समिति, जिला टास्क फोर्स टीकाकरण समिति एवं जिला प्रोजेक्ट ई-मिशन टीम की बैठक 09 दिसंबर को

भीलवाडा 06 दिसंबर। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य, क्रियान्वयन समिति, जिला टास्क फोर्स टीकाकरण समिति एवं जिला प्रोजेक्ट ई-मिशन टीम की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 09 दिसंबर को सायं 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।

 

नगर परिषद टाउन हॉल में आयोजित होगा केरियर गाइडेंस कार्यक्रम
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी सहित अधिकारी देंगे बच्चों को करियर के प्रति गाइडेंस

भीलवाड़ा, 06 दिसंबर। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में बुधवार  7 दिसंबर को प्रातः 11 बजे नगर परिषद टाउन हॉल में केरियर गाइडेन्स कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री योगेश पारीक ने बताया कि करियर गाइडेंस क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू, प्रशिक्षु आईएएस श्री गौरव बुडानिया, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी सहित आरएएस अधिकारी मौजूद रहेंगे तथा बच्चों को करियर गाइडेंस देंगे। कार्यक्रम में अधिकाधिक विद्यालय छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!