प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर कार्यशाला का आयोजन

उदयपुर, 5 दिसंबर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत विश्व मृदा दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विद्या भवन कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़गांव एवं जलग्रहण एवं भू-संरक्षण विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यशाला में डॉ.बहादुर सिंह ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए मृदा के सेम्पल के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संस्था प्रमुख डॉ. पी.सी. भटनागर ने मृदा स्वास्थ्य के लिए पशुधन की उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यशाला में डॉ. भगवत सिंह एव संजय धाकड़ द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती एवं इससे मृदा पर होने वाले लाभकारी प्रभावों के बारे में व्याख्यान के साथ प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया। जलग्रहण एवं भू-संरक्षण विभाग के अधीक्षण अभियंता अतुल जैन द्वारा विभाग द्वारा किये जा रहे मृदा एंव जलसंरक्षण कार्याे एवं मृदा क्षरण रोकने के कार्याे के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिले के 120 किसानों ने भाग लिया। कार्यशाला का संचालन कृषि विज्ञान केन्द्र के हंसमुख गेहलोत ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!