खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 17 दिसंबर से

उदयपुर 5 दिसंबर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 17 दिसंबर से 2 जनवरी 2023 तक टाउन हॉल नगर निगम प्रांगण में किया जाएगा। इस प्रदर्शनी के माध्यम से राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से लाभान्वित खाद्य संस्थाएं, समितियां एवं वित्त पोषित ग्राम उद्योग इकाइयों के उत्पादित माल को विक्रय करने हेतु बाजार उपलब्ध कराया जाएगा
संभाग अधिकारी खादी एवं प्रदर्शनी संयोजक गुलाब सिंह गरासिया ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी की गठित आयोजन कमेटी द्वारा कुल प्रदर्शनी अवधि का स्टॉल किराया जीएसटी सहित प्रति स्थल वित्त पोषित खाद्य संस्था समिति का 6490 रुपये, वित्त पोषित ग्राम उद्योग इकाई का 8260 रुपये एवं गैर वित्त पोषित का 10620 रुपये तय किया गया है। उन्होंने बताया कि स्टॉल किराए पर लेने के लिए आवेदन पत्र कार्यालय समय में 16 दिसंबर तक प्राप्त कर पुनः भरकर स्टॉल किराया सहित नकद अथवा ड्राफ्ट संभाग अधिकारी राजस्थान खाद्य तथा ग्रामोद्योग बोर्ड उदयपुर के नाम बनवा कर जमा कराया जा सकता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!