भीलवाडा, 03 दिसंबर। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में साथी संस्थान (सुभिक्षा प्लस कार्यक्रम ) के श्री विक्रम कुमार प्रिजन पीयर मोबिलाईजर के सहयोग से जिला कारागृह भीलवाड़ा पर शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम, प्रश्नोतरी कार्यक्रम, बॉलीबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। जेल अधीक्षक श्री भैरूसिंह राठौड ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 300 बंदियों को एच. आई. वी, एड्स, टी.बी. हेपेटाइटीस. एस.टी.आई. आदि रोगों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कुछ बंदियों से इन बीमारियों से सम्बंधित प्रश्नोतरी की गई। एच.आई.वी., टी.बी. से संबंधित प्रश्नो का सही उत्तर देने वाले प्रथम एवं बंदी को जेल अधीक्षक ने स्पोर्टस टी-शर्ट प्रदान की। उसके बाद वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजित करवाई गई, जिसमें भाग लेने वाले बंदियों को बॉलीबॉल व नेट पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किये गये।
कार्यक्रम के दौरान श्री मुकेश जारोटीया कारापाल, जेल चिकित्साधिकारी श्री अभिषेक शर्मा एवं अन्य जेलकर्मी उपस्थित रहे।