संगीता नायक राज्य स्तर पर विशेष योग्यजन के रूप में सम्मानित

चित्तौड़गढ़, 3 दिसम्बर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शनिवार को संगीता नायक निवासी निम्बाहेड़ा को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्जयन के रूप में तथा हेमेन्द्र कुमार सोनी निवासी गांधीनगर, चित्तौडगढ़ को विशेष योग्यजन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि संगीता नायक ने 11वीं पैरा एथलेटिक चैम्पियनशिप में प्रथम प्रयास में कांस्य पदक जीता था।
 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि लव दर्शन कोठारी निवासी चित्तौड़गढ़ को जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!