उदयपुर के पास सेना के वाहन में लगी आग, गोला बारूद से भरा था ट्रक

ट्रक में चालक सहित दो जवान सवार, तीनों ही सुरक्षित, बीएसएफ ने पूरे इलाके को लिया कब्जे में

उदयपुर/सुभाष , संवाद सूत्र। उदयपुर पिंडवाड़ा हाईवे पर शुक्रवार रात गोला बारूद से भरे सेना के ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक गोला बारूद और कई हथियारों से भरा था। आग लगने के बाद ट्रक में लगातार रुक रुक कर धमाके हो रहे हैं इसके चलते बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने उदयपुर पिंडवाड़ा हाईवे के दोनों ओर वाहनों का आवागमन रोक दिया है। घटनास्थल के 1 किलोमीटर के दायरे में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है फिलहाल सेना के जवान भी दूर से निगाह बनाए हुए हैं । बताया गया कि बीएसएफ की एक टुकड़ी घटनास्थल पर भेजी गई है। घटना में किसी भी तरह के कर्मियों या सेना या नागरिकों के जीवन का नुकसान नहीं हुआ।
बताया गया है कि सेना के पांच वाहनों का काफिला उदयपुर सैन्य स्टेशन की ओर जा रहा था। उदयपुर से 60 किमी दूर गोंडा में शाम के 6 :30 बजे, एक वाहन में तकनीकी खराबी आ गई और उसमें आग लग गई।
आग देखते ही सेना की क्विक रिएक्शन टीम हरकत में आई और जलते हुए ट्रक को तुरंत घेर लिया और हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया। सेना के जवानों ने यह भी सुनिश्चित किया कि सार्वजनिक संपत्ति या सड़क पर चलने वाले निजी वाहनों को कोई नुकसान न हो।घटना में किसी भी तरह के कर्मियों या सेना या नागरिकों के जीवन का नुकसान नहीं हुआ।
नागरिक प्रशासन ने भी सड़क पर यातायात प्रबंधन के लिए अपने संसाधनों से सहायता की है। मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए सेना द्वारा एक आंतरिक जांच का आदेश दिया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!