टाउन वेण्डिग कमेटी का मतदान आज-मतदान दल गतंव्य पर रवाना

उदयपुर, 1 दिसंबर। राजस्थान पथ विक्रेता (जीविका संरक्षरण और पथ विक्रय विनियमन) नियम 2016 के प्रावधान अनुसार नगर निगम उदयपुर हेतु नगर पथ विक्रेता समिति सदस्य के चुनाव के लिए मतदान दलो को अन्तिम प्रशिक्षण पार्षद सभागार नगर निगम मे रखा गया। निर्वाचन अधिकारी व एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने बताया कि मतदान शुक्रवार 2 दिसंबर को फतह स्कूल में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा के पथ विक्रेता विनिमयन के प्रावधानो के अनुसार मतदान दलो के समस्त कार्मिकों को प्रशिक्षण एवं नियमों की जानकारी दी।
निर्वाचन अधिकारी व एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने बताया कि नगर पथ-विक्रय समिति सदस्य चुनाव के लिए कुल 5 कार्यकारी मतदान दलों का गठन किया गया है। उन्होंने निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलों को निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने एवं सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सर्तकता बरतने के निर्देश दिए।
यह रहेगी मतदान व्यवस्था
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान बूथ संख्या 1 पर मतदाता सूची के क्रमांक 1 से 594, बूथ संख्या 2 पर क्रमांक 595 से 1188, बूथ संख्या 3 पर क्रमांक 1189 से 1783, बूथ संख्या 4 पर क्रमांक 1784 से 2377 और बूथ संख्या 5 पर मतदाता सूची क्रमांक 2378 से 2973 तक के मतदाता प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
नगर निगम के प्रभारी अधिकारी डॉ. शैल सिंह सोलंकी ने बताया की प्रत्येक मतदाता को जिनका नाम मतदाता सूची मे दर्ज है को मतदान के लिए मतदाता पहचान पर्ची जारी की गई है। मतदान हेतु इस मतदाता पर्ची को लाना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण में डॉ. चौबीसा ने बताया कि यह चुनाव मतपत्रों के माध्यम से होगा मतदान केन्द्रो पर आवश्यक मूलभूत आवश्यक सुविधाओं की जानकारी दी। मतदान पश्चात समस्त मतदान दलों का आगमन पार्षद सभागार मे होगा जिसके लिए मतपेटीयो के लिए सूरक्षा मापदण्डानुसार स्ट्रोंग रूम बनाया गया है। यहां 3 दिसंबर को सुबह 9 बजे मतगणना शुरू होगा। इस संबंध में समस्त व्यवस्थाओ आदि से निर्वाचन लडने वाले उम्मीदवारों, अभिकर्ताओ को भी पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!