राजस्व मंत्री का भीलवाड़ा दौरा-’12 करोड़ की लागत से बनने वाली हलेड़, दांथल, गेंदलिया मुख्य सड़क मार्ग का किया शिलान्यास ’

’सुवाणा ग्राम पंचायत में 4 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण ’

भीलवाड़ा, 1 दिसंबर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट गुरूवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रहे। इस दौरान जाट ने दांथल में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 12 करोड़ की लागत से बनने वाली हलेड़, दांथल, गेंदलिया मुख्य सड़क मार्ग के चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही सुवाणा ग्राम पंचायत में 443.07 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सुवाणा ग्राम पंचायत में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली बच्चों को मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत यूनिफॉर्म का कपड़ा भी वितरित किया।

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार  सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार 50 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 30 तरह के कार्यों में लोगों को रोजगार, 800 से अधिक इंदिरा रसोई के जरिए 8 रूपये में सम्मानपूर्वक पौष्टिक भोजन, मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, 5 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा, लगभग 1 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विद्यार्थियों को विदेश में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर सहित विभिन्न अभिनव जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्य का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। राजस्थान पूरे देश में योजनाओं के जरिए इतिहास रच रहा है।

राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि चिरंजीवी परिवार की 1.33 करोड़ महिला मुखियाओं को शीघ्र ही 3 साल तक इंटरनेट सेवायुक्त निःशुल्क स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार नए बजट में राज्य के युवाओं को और रोजगार देने की घोषणा की है। आगामी बजट में भी युवाओं को समर्पित बजट प्रस्तुत कर कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना में दुग्ध उत्पादकों को 5 रूपये प्रति लीटर का अनुदान दिया जा रहा है।

उन्होंने  ग्राम पंचायत सुवाणा में 443.07 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया।

लोकार्पण
1. सुवाणा में नाली निर्माण एवं सीसी सड़क मरम्मत कार्य हेतु 05.00 लाख रुपए
2. सुवाणा बस स्टैंड मरम्मत कार्य हेतु 02.00 लाख रुपए
3. सुवाणा में श्मशान में सराय मरम्मत कार्य हेतु 01.00 लाख रुपए
4. सुवाणा पंचायत समिति परिसर में सीसी ब्लॉक के कार्य हेतु 05.00 लाख रुपए
5. सुवाणा पंचायत समिति कार्यालय के कमरा नंबर 4, 7, 8 के मरम्मत कार्य हेतु  04.95 लाख रुपए
6. सुवाणा छोगाजी बेरवा के घर से रामेश्वर जी ढोली के घर तक नाली निर्माण  कार्य हेतु 03.00 लाख रुपए
7. सुवाणा में खान्या के पास नाला निर्माण कार्य हेतु 01.00 लाख रुपए
8. सुवाणा में श्मशान घाट में ब्लॉक निर्माण कार्य हेतु 05.00 लाख रुपए
9. ईरांस में गाडरी मोहल्ला में नाली निर्माण कार्य हेतु 05.00 लाख रुपए
10. सुवाणा में राजीव गांधी सेवा केंद्र हॉल के निर्माण कार्य हेतु 05.00 लाख रुपए
11. सुवाणा तालाब पर महिला स्नानघाट के मरम्मत कार्य हेतु 05.00 लाख रुपए
12. सुवाणा में कोटा रोड से गोपाल जी जाट के नोहरे तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य हेतु 05.00 लाख रुपए
13. सुवाणा तालाब पर पुरूष स्नान घाट पर ब्लॉक निर्माण कार्य हेतु 05.00 लाख  रुपए
14. ईरांस में कैलाश जी जाट के बाड़े के पास पुलिया निर्माण कार्य हेतु 05.00  लाख रुपए
15. ईरांस में सामुदायिक भवन मरम्मत कार्य हेतु 01.00 लाख रुपए
16. सुवाणा में श्मशान घाट की चारदीवारी के निर्माण कार्य हेतु 05.00 लाख रुपए
17. राजीव गांधी नगर सुवाणा में सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य हेतु 05.00  लाख रुपए
18. ईरांस में श्री तेजाजी महाराज के   प्रांगण में सीसी चौक निर्माण कार्य हेतु 01.50 लाख रुपए
19. सुवाणा में श्री चामुंडा माताजी के प्रांगण में सीसी चौक निर्माण कार्य हेतु 02.00 लाख रुपए
20. सुवाणा भांभी मोहल्ले में नाली निर्माण कार्य हेतु 05.00 लाख रुपए
21. सुवाणा में भंवरजी शर्मा के घर से माताजी के स्थान तक नाली निर्माण कार्य हेतु 02.50 लाख रुपए
22. सुवाणा में चामुंडा माताजी के प्रांगण में वायर फेंसिंग कार्य हेतु 01.00 लाख रुपए
23. राजीव गांधी सेवा केंद्र सुवाणा के पीछे विस्तार निर्माण कार्य हेतु 05.00 लाख रुपए
24. सुवाणा में श्री रामदेव जी के मंदिर के पास सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य हेतु 02.50 लाख रुपए
25. सुवाणा में कुई के पास सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य हेतु 02.50 लाख रुपए
26. राजीव गांधी सेवा केंद्र सुवाणा के सीढ़ी निर्माण कार्य हेतु 01.00 लाख रुपए
27. सुवाणा में ग्राम पंचायत भवन के मरम्मत कार्य हेतु 01.00 लाख रुपए
28. सुवाणा में पाइपलाइन के कार्य हेतु 02.00 लाख रुपए
29. सुवाणा में श्मशान घाट के विकास के निर्माण कार्य हेतु 13.46 लाख रुपए
30. सुवाणा में रुपाहेली के रास्ते की तरफ सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य हेतु 14.54 लाख रुपए
31. सुवाणा में गाड़री मोहल्ला से मगनीराम जी जाट के घर तक सीसी रोड़ एवं  नाली निर्माण कार्य हेतु 09.27 लाख रुपए
32. सुवाणा में नारायणजी सुवालका के मकान से कोटा रोड तक सीसी रोड एवं  नाली निर्माण कार्य हेतु 08.05 लाख रुपए
33. सुवाणा में कोटा रोड शिवनगर रामदेव जी के मंदिर के पास सीसी रोड व  नाली निर्माण कार्य हेतु 10.20 लाख रुपए
34. राउप्रावि ईरांस के परिसर में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य हेतु 03.00 लाख  रुपए
35. सुवाणा में सरवास मोहल्ला में सीसी रोड के निर्माण कार्य हेतु 06.00 लाख    रुपए
36 सुवाणा में कोटा रोड से गोपीजी पासवानियां के घर तक सीसी रोड के निर्माण कार्य हेतु 11.80 लाख रुपए
37. राउमावि सुवाणा में प्रार्थना सभागार में सीसी ब्लॉक के निर्माण कार्य हेतु 10.68 लाख रुपए
38. सुवाणा में खेड़ाखुट माताजी के मंदिर के पास विश्रांति गृह के निर्माण कार्य हेतु14.11 लाख रुपए
39. सुवाणा में श्री बड़ा चारभुजानाथ जी मंदिर के पास विश्रांति गृह के निर्माण कार्य  हेतु 08.95 लाख रुपए
40. सुवाणा में राजीव गांधी स्कूल से मांडल बाईपास तक सीसी रोड़ के निर्माणकार्य हेतु 20.88 लाख रुपए
41. सुवाणा में कोटा मेन रोड पर सीसी रोड व नाली निर्माण के कार्य हेतु 26.66लाख रुपए
42. सुवाणा में छितरजी दास के घर से देवीजी जाट के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 03.80 लाख रुपए
43. सुवाणा में सालरा रोड़ पर स्थित श्मशान घाट के निर्माण कार्य हेतु 15.40 लाख  रुपए
44. सुवाणा में मॉडल स्कूल में पेवर ब्लॉक के निर्माण कार्य हेतु 06.96
45. सुवाणा में तालाब के पास श्मशान घाट के निर्माण कार्य हेतु 19.78 लाख रुपए
46. ईरांस में श्री चारभुजा नाथ जी मंदिर के पास सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य हेतु 19.00 लाख रुपए
47. सुवाणा में भांभी मोहल्ले में नाली निर्माण कार्य हेतु 11.13 लाख रुपए

शिलान्यास
1. सुवाणा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 45.06 लाख रुपए
2. ईरांस में नाथ समाज की भूमि पर चारदीवारी, सराय एवं अन्य विकास कार्य हेतु 33.64 लाख रुपए
3. ईरांस में श्मशान घाट में चारदीवारी, शेड सराय एवं अन्य विकास कार्यों हेतु ३६।  75 लाख रुपए आदि विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!