भीलवाड़ा, 01 दिसंबर। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र गाडरीखेड़ा, आंगनबाड़ी केंद्र भादू, मॉडल स्कूल बागोर, बेमाली में महात्मा गांधी विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। एनजीटी प्रकरण-फाकोल्या (चिताम्बा) तहसील करेड़ा में मौका निरीक्षण किया। उन्होंने कारोई-करेड़ा-भीम सड़क निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेड़ा में निर्माण का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने आंगनबाड़ी केंद्र गाडरीखेड़ा व भादू के निरीक्षण के दौरान न्यूट्री गार्डन, आंगनबाड़ी केंद्र का पट्टे, पानी की व्यवस्था, स्टॉक रजिस्टर आदि की जानकारी ली। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार, किताबों की जानकारी ली। गाड़रीखेड़ा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पोषण ट्रेकर एप में डाटा अपडेट नहीं होने, रिकॉर्ड अपडेट नहीं होने पर नारागजी जताई। आईसीडीएस अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को चार्जशीट देने को निर्देशित किया।
उन्होंने आईसीडीएस अधिकारी को समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया। आंगनबाड़ी केंद्रों में रिकॉर्ड अपडेट नहीं रहने पर कार्रवाई की बात कही। जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र भादू में पट्टे की कॉपी नही मिलने पर निर्देशित किया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र में पट्टे की कॉपी हो। उन्होंने आईसीडीएस विभाग के अधिकारी, एसडीएम तथा बीडीओ से नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का विजिट करने की बात कही। इस दौरान कार्यवाहक उपखंड अधिकारी श्री मदन परमार(तहसीलदार मांडल), मांडल बीडीओ श्री संदेश पाराशर, सीडीपीओ आदि मौजूद रहे।
मॉडल स्कूल बागोर व महात्मा गांधी विद्यालय का किया विजिट
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने बागोर राजकीय मॉडल स्कूल का विजिट किया। श्री मोदी ने प्रिंसिपल श्री आजाद हुसैन शेख से विद्यालय में नामांकन, संचालित संकाय, स्टाफ, कक्षा कक्षों में सीसीटीवी आदि की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने मॉडल स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम का उपयोग करते हुए विद्यालय छात्रों के लिए मोटिवेशनल सेशन करवाने के लिए कहा। उन्होंने विद्यालय में नामांकन बढ़ाने की बात कही। जिला कलक्टर ने इस दौरान छात्रों से बातचीत की। उन्होंने विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग कर उनका मनोबल बढ़ाया। जिला कलक्टर ने आमजन की समस्या सुन जिला शिक्षा अधिकारी से ऐसे विद्यालय जिन्हे क्रमोन्नत किया गया है तथा फैकल्टी नही है, उनकी सूची भिजवाने को कहा। इस दौरान मांडल सीबीईओ मधु सामरिया भी मौजूद रही।
इसके उपरांत जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी विद्यालय, बेमाली में एमडीएम किचन, नामांकन आदि की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत दूध वितरण तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण के बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारी से जानकारी ली।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेमाली में दवा वितरण, लैब, ओपीडी, आइपीडी रजिस्टर की जानकारी ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी करेड़ा श्री महिपाल सिंह, बीडीओ, बीसीएमओ श्री रामलाल चौधरी आदि मौजूद रहे।
निर्माणाधीन सीएचसी भवन व सड़क का निरीक्षण
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में शामिल कारोई-करेड़ा-भीम सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता का अवलोकन किया। अधिशाषी अभियंता श्री नरेंद्र चौधरी ने सड़क निर्माण की क्वालिटी जांच करवाई।
जिला कलक्टर ने करेड़ा में डीएमएफटी योजनान्तर्गत निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया और उपयोग लिए जा रही सामग्री की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।
इसके उपरांत जिला कलक्टर ने करेड़ा तहसील के फाकोल्या (चितांबा) में एनजीटी प्रकरण को लेकर विजिट किया। इस दौरान खनि अभियंता श्री जिनेश हुमड़ , क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल श्री विनय कट्टा आदि मौजूद थे।