आबकारी निरोधक दल की बड़ी कार्रवाई
6 हजार लीटर से ज्यादा वाश नष्ट, तीन मामले दर्ज

उदयपुर, 3 जून। आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत आबकारी निरोधक दल के आबकारी अधिकारी श्री विजय जोशी के नेतृत्व में पुलिस थाना सुखेर क्षेत्र में मेहरो का गुड़ा में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के तीन प्रकरण दर्ज किए गए।
सहायक आबकारी अधिकारी श्री अजय जैन ने बताया कि कार्रवाई के दौरान गिरवा क्षेत्र के काला गोंडवा मगरा मेहरों का गुड़ा पहाड़ी क्षेत्र में अवैध शराब बनाने के मकसद से रखे कुल 129 प्लास्टिक ड्रमों भरा करीब 6450 लीटर महुआ वॉश, कुल 36 लीटर अवैध महुआ शराब, दो चालू भट्टी बरामद कर आबकारी थाना गिरवा में तीन अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। मौके से हेमराज पुत्र रामा गमेती निवासी मेहरों का गुड़ा के कब्जे शुदा एक चालू भट्टी व 8 लीटर नाजायज तैयार शराब, चमन लाल पुत्र लोगर निवासी मेहरों का गुड़ा के कब्जेशुदा एक चालू भट्टी व 6 लीटर नाजायज तैयार शराब तथा जगदीश पुत्र लच्छू गमेती निवासी मेहरो का गुड़ा के कब्जेशुदा 22 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। उक्त कार्रवाई में नाथू सिंह कानावत प्रहराधिकारी आबकारी थाना गिरवा उदयपुर के साथ ईपीएफ जाब्ता सम्मिलित रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!