उदयपुर 30 नवम्बर/ जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय ने मोनिका श्रीमाली को मैनेजमेंट संकाय में ‘‘ वित्तीय समावेशन और ग्रामीण जनता के सतत विकास का अध्ययन – उदयपुर संभाग की चयनित तहसीलों के विशेष संदर्भ में ’’ विषय पर शोध कार्य करने पर पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है। डॉ. श्रीमाली ने अपना शोध कार्य डॉ. रीरू राठौड़ के निर्देशन में किया।
मोनिका को मिली पीएच.डी. की उपाधि
