स्थानीय एकल महिला भी लगा सकेंगी मेले में स्टाल
प्रतापगढ़, 30 नवम्बर। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बुधवार को मिनी सचिवालय से अमृता हाट मेले को लेकर प्रचार-प्रसार के लिए रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ शहरी क्षेत्र में घुमकर व्यापक-प्रचार प्रसार करेंगा। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेषक नेहा माथुर व महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाईजर त्रिलोकराज सिंह सिसौदिया सहित विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेषक ने बताया कि जिला प्रषासन एवं महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अमृता हाट मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न उत्पादों के विपणन व महिलाओं के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए महिला अधिकारिता विभाग द्वारा मोहनलाल सुखाडिया स्टेडियम में एक दिसम्बर से पांच दिसम्बर तक प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक मेला आयोजित होगा। मेले का उदघाटन विधायक रामलाल मीणा एवं जिला प्रमुख इन्द्रा देवी मीणा द्वारा किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि उद्घाटन समारोह एक दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से व सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि 4 दिसम्बर को सायं 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन व 5 दिसम्बर को सायं 4 बजे से समापन समारोह आयोजित होगा।
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आर्कषण बांसवाड़ा के तीर कमान, कोटा की कोटा डोरिया, राजसंमद के इत्र एवं गुलाब, सौंफ के अर्क, सवाईमाधोपुर की लाख की चुड़िया, डुगरंपुर के पत्थर के उत्पाद, सोलर उत्पाद, जयपुर की कशीदाकारी, जरदोजी के हस्तनिर्मित उत्पाद, लंहगा गोटा पत्ती, धरियावद के स्वयं सहायता समूहों के बांस के उत्पाद, हर्बल गुलाल, अचार मसाला आदि रहेगें। उन्होंने बताया कि गत वर्ष जिले के निवासियों द्वारा कुल 15 लाख से भी अधिक की खरीदारी की गयी थी। मेले को अधिक आर्कषक बनाने के लिए प्रतिदिन संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा व बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाऐगें। इस वर्ष पहली बार स्थानीय एकल महिला भी मेले में स्टाल लगा सकेंगी। मेले का समय प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। अमृता हाट मेले में राजस्थान के 15 जिलों के 69 स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे। आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा समस्त तैयारियां की गई है।
—
स्वीप गतिविधियों की हो रही है प्रभावी मॉनिटरिंग
प्रतापगढ़, 30 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अधिकाधिक नए मतदाताओं के पंजीकरण के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों की जिलेभर में प्रभावी मॉनिटरिंग हो रही है।
तहसीलदार ने दी विद्यार्थियों को मतदान संबंधी जानकारी
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदार प्रतापगढ़ सतीश कुमार पाटीदार द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेरोट में कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया, वोटर हेल्पलाइन एप और अन्य मतदान संबंधी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
सीडीईओ ने कलस्टर ष्ाििवर में बीएलओ से जानी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति
इसी क्रम में ज़िला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद्र तेली ने अम्बावली मे आयोजित क्लस्टर षिविर में बीएलओ से नये मतदाताओं के पंजीकरण व स्वीप सम्बन्धी गतिविधियो की जानकारी ली। उन्होंने 17 वर्ष से अधिक आयु के बालक-बालिकाओं से चर्चा की व उनका मतदाता सूची में रजिस्ट्रेशन करवाया।
—
जिला कलक्टर ने की नयी पहल
विद्यार्थियों के दृष्टि दोषों का करवाया जाएगा उपचार
प्रतापगढ़,30 नवम्बर। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने विद्यार्थियों के दृष्टि दोषों का उपचार करवाने व इस सम्बन्ध में जागरूकता लाने के लिए नवाचार मिशन दृष्टि की शुरुआत की है। मिशन दृष्टि के तहत मंगलवार को मिनी सचिवालय परिसर में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के अध्यापकों व एएनएम का प्रशिक्षण करवाया गया। जिला कलक्टर की पहल के तहत जिले में अध्ययनरत विद्यार्थियों की दृष्टि दोष सम्बन्धी जांच कराकर उनका उपचार किया जाएगा। इस मिशन के तहत प्रत्येक ब्लॉक पर स्वास्थ्य विभाग व गैर सरकारी संगठनों द्वारा मास्टर ट्रेनर तैयार किये जायेंगे व इन मास्टर ट्रेनरों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर दो कार्मिको को प्रशिक्षित किया जाएगा।
आरबीएसके व चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दिया जाएगा उपचार
विद्यालय स्तर पर शिविर आयोजित करके विद्यार्थियों का चिन्हीकरण किया जाएगा। चिन्हित विद्यार्थियों की शिविर आयोजित करवाकर ऑप्टोमेट्रिस्ट द्वारा दृष्टि दोष की जांच की जायेगी। जिन विद्यार्थियों को चश्में की आवश्यकता है, उन्हें साइट सेवर इंडिया द्वारा चश्में दिए जायेंगे व जिन्हें चिकित्सा की आवश्यकता है उन्हें आरबीएसके व चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत उपचार दिया जायेगा। साथ ही मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रत्येक विद्यालय में षिविर आयोजित कर बालक-बालिकाओं, अभिभावको को भी जागरूक किया जायेगा। प्रषिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीना, अध्यापकगण व स्वास्थ्यकर्मी आदि उपस्थित रहे।
—
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई एक को
प्रतापगढ़ 30 नवम्बर। जिले भर में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान के लिए मुख्य सचिव के निर्देषानुसार नवम्बर माह में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई एक दिसम्बर, प्रथम गुरुवार को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जायेगी।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने आदेष जारी कर बताया कि इसी तरह से द्वितीय गुरूवार को 08 दिसम्बर को प्रातः 11 से 02 बजे तक उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई संबंधित पंचायत समिति में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं 15 दिसम्बर, तृतीय गुरूवार को प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टेªट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन भाग लेंगे।
—
षिवर में आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता
प्रतापगढ़, 30 नवम्बर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ में समाज उपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा के तृतीय दिवस का शुभारंभ ईश वंदना से किया। शिविर के प्रथम सत्र में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी दलों की छात्राओं ने बहुत ही आकर्षक रंगोलियां बनाई। संस्था प्रधान एवं स्टाफ के शिक्षकों द्वारा छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया तथा छात्राओं की रचनात्मक क्षमता देखकर उनका उत्साहवर्धन किया।
शिविर के द्वितीय सत्र में प्राध्यापक श्यामा डूंगरिया द्वारा राजीव गांधी कैरियर पोर्टल की जानकारी छात्राओं को दी गई। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के दिलीप मीणा, दीपक पंचोली, दिलीप गुर्जर, सिद्धेश्वर जोशी, कल्पना शर्मा, ममता कुंवर राठौर, श्यामा डुमरिया, ममता जैन, दीपक कुमावत, भुवान सिंह राठौड़, गुलाम नजम, सुखराम मीणा, असलम खान, रामकन्या कुमावत एवं ऋषिकेश पालीवाल आदि उपस्थित रहे।