उदयपुर में रेलवे ब्रिज पर ब्लास्ट मामले में 4 और आरोपित गिरफ्तार

रेलवे ब्रिज विस्फोट करने वाले मुख्य आरोपित धूलचंद को विस्फोटक उपलब्ध कराने वाले अंकुश और उसके पिता बिहारीलाल सुहालका को अवैध रूप से मैग्जीन और विस्फोटक सामग्री तीन गुना रेट पर करते थे सप्लाई

उदयपुर, संवाद सूत्र। उदयपुर—अहमदाबाद ब्रॉड गेज रेलवे लाइन पर ओड़ा ब्रिज विस्फोट के मामले में एटीएस ने गुरुवार को चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। ये वे लोग है, जो अवैध रूप से मैग्जीन और विस्फोटक सामग्री बेचा करते थे। इनसे अंकुश और उसके पिता बिहारीलाल सुहालका सरकार की ओर से तय कीमत से तीन गुनी रेट से विस्फोटक खरीदते थे और कई गुना कीमत पर उन्होंने रेलवे ब्रिज पर विस्फोट करने वाले मुख्य आरोपित को कई गुना कीमत पर विस्फोटक उपलब्ध कराया था। एटीएस अब तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार एटीएस ने गुरुवार को प्रतापनगर निवासी पिता लोकेश और उसके बेटे अमित के साथ सेक्टर 4 निवासी भरतराज सेन और मल्लातलाई निवासी अशोक मीणा को गिरफ्तार किया है। ये सभी उदयपुर के रहने वाले हैं। ये लोग रेलवे ट्रेक ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपित धूलचंद को विस्फोटक उपलब्ध कराने वाले अंकुश और उसके पिता बिहारीलाल को विस्फोटक बेचते थे। पता चला है कि बिना लाइसेंस ही बिहारीलाल सुहालका और उसका बेटा अंकुश पिछले 7-8 सालों से चारों आरोपियों से मैग्जीन और विस्फोटक खरीद रहा था।
उल्लेखनीय है कि गत 12 नवंबर को उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर ओड़ा रेलवे ब्रिज पर धूलचंद ने अपने रिश्तेदार प्रकाश और एक नाबालिग के साथ मिलकर ब्लास्ट किया था। आरोपितों ने रेलवे ब्रिज को उड़ाने के लिए पटरियों पर विस्फोटक लगाए थे। हालांकि इससे रेलवे ब्रिज तो सुरक्षित रहा लेकिन विस्फोट के चलते पटरियों को क्षति पहुंची और एक दिन के लिए रेलवे मार्ग बाधित रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!