विप्र फाउण्डेशन द्वारा आयोजित ’अमृत भारत रथ यात्रा’ 4 नवम्बर को

उदयपुर 25.11.2022। विप्र फाउण्डेशन द्वारा अरूणाचल प्रदेश में श्री परशुराम कुंड पर 51 फीट उंची पंच धातु की प्रतिमा स्थापित हेतु निकाली जाने वाली ’अमृत भारत रथ यात्रा’ परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा दिनांक 29.11.2022 को रतलाम (मध्यप्रदेश) से बांसवाडा में 11 बजे सुबह प्रवेश कर सागवाडा, डूंगरपुर, प्रतापगढ, चित्तौडगढ होते हुए दिनांक 3.12.2022, शनिवार को मंगलवाड टोल पर प्रातः 10 बजे भव्य स्वागत के पश्चात् मेनार एवं डबोक चैराहे पर कार्यक्रम उपरान्त दोपहर वाहन रैली द्वारा प्रताप नगर बाईपास पर होते हुए सेक्टर 11 वल्लभाचार्य पार्क पहुंचेगी जहां पूजा अर्चना एवं भव्य आरती एवं मुख्य वक्ता का उद्बोधन होगा एवं अगले दिन दिनांक 04.12.2022 को फतेह स्कुल से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होकर सुरजपोल, बापुबाजार, देहलीगेट, अश्विनी बाजार, हाथी पोल, चेटक सर्कल होकर भंडारी दर्शक मंडप पहुंच धर्मसभा में परिवर्तित होगी जहां मुख्य वक्ता का उद्बोधन एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा शर्मा ने आव्हान किया शहर के वैष्णव सम्प्रदाय के ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन इस शोभायात्रा में भाग लेकर सफल बनावें। उक्त यात्रा कार्यक्रम के प्रभारी विफा युवा प्रकोष्ठ के नरेन्द्र पालीवाल को नियुक्त किया गया है।

विफा के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी विजयेन्द्र सरस्वती जी के आशीर्वाद से परशुराम कुण्ड आमंत्रण यात्रा तमिलनाडु के कांचीपरुम से कांची कामकोठि मठ प्रांगण से 9 नवम्बर, 2022 को शुरू हुई है। उक्त यात्रा 61 दिवस में होते विभिन्न राज्यो तमिलनाडु, आंधप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात और जयपुर (राजस्थान) में आगामी दिनांक 8 जनवरी, 2023 को भव्य शोभायात्रा के साथ विसर्जन होगा।
शर्मा ने बताया कि अरूणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड एक अत्यंत प्राचीन, तेजामय, जाग्रत व रमणीय तीर्थस्थल है जिसका उल्लेख श्रीमद् भागवत, पुराण सहित अनेक ग्रंथो में मिलता है, मान्यता अनुसार विष्णुजी के छठे अवतार भगवान परशुराम जी ने इसी स्थान पर नदी में अपना रंजित परशु (फरसा) परिष्कृत कर प्रायश्चित साधना की थी देश की स्वनामधन्य संस्था विप्र फाउण्डेशन द्वारा परशुराम कुंड तीर्थोन्नयन में विशेष सहभागिता निभाते हुए सर्वसमाज के सहयोग से 51 फीट की पंचधातु की दिव्य व भव्य परशुराम जी की मूर्ति स्थापना होगी, इस पुनित कार्य में भारत सरकार ने 50 करोड रूपये व अरूणाचल सरकार ने 50 करोड रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की है व विप्र फाउण्डेशन द्वारा मूर्ति स्थापना हेत 11 करोड जन सहयोग से एकत्रित करने का संकल्प है।
शर्मा ने बताया कि उक्त यात्रा दिनांक 29 नवम्बर, 2022 को बांसवाडा, 30 को डूंगरपुर, 1-12-2022 को प्रतापगढ, 2 को चित्तौडगढ एवं 3 को उदयपुर व 4 को राजसमन्द एवं 5 को प्रातः गोमती से चारभुजा होते हुए 12 बजे पाली सीमा में प्रवेश करेगी

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!