इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी के शिविर में श्रमिकों ने दिखाया उत्साह

श्रमिक शहरी रोजगार गारंटी में पंजीयन कराकर शीघ्र काम शुरू करें-कलक्टर
उदयपुर 25 नवंबर। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार उदयपुर के श्रमिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें लाभान्वित करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे है। शुक्रवार को किशनपोल सिटी स्टेशन के बाहर जोगणिया माता मंदिर के पास इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली रहे। अध्यक्षता जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने की व विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला सेशन न्यायाधीश कुलदीप शर्मा, थे। नगर निगम, श्रम कल्याण विभाग, इंटक, जग विद्या ट्रस्ट, अरावली निर्माण मजदूर सुरक्षा संघ, जन दक्षा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में श्रमिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में असंगठित क्षेत्र के जरूरतमंद कामगार श्रमिक अपना आवेदन शहरी रोजगार गारंटी में पंजीयन कराकर शीघ्रता शीघ्र काम शुरू करें, रोजगार गारंटी से जुड़ने के बाद सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा मुख्य अतिथि जगदीश राज श्रीमाली ने कहा कि राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी योजना शहरी लोगों को रोजगार गारंटी के माध्यम से रोजगार दिया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र के कच्ची बस्तियों में शिविर का आयोजन करके श्रमिकों को सीधा योजनाओं से जोड़ा जा रहा है यह सराहनीय प्रयास है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले लोगों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराता है एवं नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए विधिक सेवा हमेशा तत्पर रहता है।
शिविर संयोजक सौरभ गुप्ता ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों को अधिक से अधिक संख्या में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी जॉब कार्ड बनाकर जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में शिविर में भारत सरकार द्वारा ई श्रम कार्ड जिसके अंतर्गत 2 लाख रुपये तक का सुरक्षा बीमा योजना एवं जरूरतमंद लोगों के औद्योगीकरण चालू करने के लिए इंदिरा गांधी क्रेडिट योजना के अंतर्गत लोन योजना से सीधा जोड़ा जा रहा है।
शिविर में गिर्वा एसडीएम सलोनी खेमका, श्रम विभाग से संभागीय आयुक्त संकेत मोदी, गिर्वा तहसीलदार सुरेश नाहर एवं जिला प्रबंधक कमलेश कुमार चौबीसा, जिला परियोजना अधिकारी शैल सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!