उदयपुर 25 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना 28 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे उदयपुर डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगी। यहां वे जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेंगी तथा झाडोल एवं खेरवाड़ा विधानसभा के बीएलओ के साथ चर्चा करने के बाद 29 नवंबर को इलेक्टोरल रोल के संबंध में आवश्यक चर्चा तथा निरीक्षण करेंगी। भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक 30 नवंबर को प्रातः 10.45 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।
विधानसभा अध्यक्ष 27 को उदयपुर में
उदयपुर, 25 नवंबर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी रविवार 27 नवंबर की सुबह 10.15 उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा याहं से 10.30 बजे रेलमगरा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। वे दोपहर 2.45 बजे लोंिसंग आएंगे तथा शाम 4 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। डॉ. जोशी यहां एक कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे। वे सुबह 10.45 बजे डबोक एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।