उदयपुर, 1 जून। जिले में पर्यावरण एवं जैव विविधता संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध ग्रीन पीपल सोसायटी की बैठक बुधवार को वन विभाग के अरण्य कुटीर में आयोजित हुई। सोसायटी के अध्यक्ष सेवानिवृत सीसीएम राहुल भटनागर ने आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों की चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अध्यक्ष भटनागर ने बताया कि सोसायटी की ओर से पर्यावरण दिवस सुथार मादड़ा गांव में मनाया जाएगा। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा घर व खेतों में वृक्षारोपण किया जाएगा। आगामी दिनों में वर्षा ऋतु के बाद उन्नत किस्म के मक्का के बीज जनजाति परिवारों को वितरित किए जाएंगे।
बैठक के दौरान घर-घर पोषण वाटिका बनाने एवं इन पोस्ट पोषण वाटिका में विभिन्न सब्जियों के बीज उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई वही गांव के प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करने एवं उनके लिए कोचिंग व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सुथार मादड़ा तालाब में मछली संवर्धन हेतु मत्स्य बीज डाले जाएंगे। वहीं शहरी क्षेत्र में जैव विविधता के संरक्षण व संवर्धन के लिए महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सहयोग से फलदार वृक्षों का रोपण किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के सदस्य सचिव डॉ. सतीश शर्मा, मो.यासीन पठान, प्रो.आई.जे.माथुर, इस्माइल अली दुर्वे, वी.एस.राणा, सुहैल मजबूर, प्रतापसिंह चुण्डावत, विनय दवे आदि उपस्थित थे।