उदयपुर, 23 नवम्बर। प्रदेश में पहली बार होने वाली तीसरी नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन नारायण सेवा संस्थान, डिफरेन्टली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इण्डिया एवं व्हीलचेयर क्रिकेट इण्डिया एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान रॉयल्स के सहयोग से उदयपुर में 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक हो रहा है।
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा सूरज पोल रोड स्थित आरसीए ग्राउण्ड में नया पिच तैयार किया गया है। इस ग्राउण्ड पर चैम्पियनशिप का उद्घाटन एवं समापन फाइनल मैच सहित 11 मैच खेले जाएंगे। संस्थान के खेल अधिकारी विकास निगम ने बताया नया पिच व्हीलचेयर क्रिकटर्स को ध्यान रखते हुए बनाया गया है जो बल्लेबाजों और गेंदबाज दोनों को बराबर स्पोर्ट करेगा। ग्राउण्ड का समतलीकरण भी करवाया गया है। जिससे व्हीलचेयर सुविधाजनक रूप से दौड़ सकेगी। डीसीआई के संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह ने कहा कि इस चैम्पियनशिप में कुल 28 मैच खेले जाऐंगे। रेलवे ग्राउण्ड और नारायण पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी में अन्य लीग मैच खेले जाऐंगे। जिसकी तैयारियां जोरों पर है।