प्रतापगढ़ 21 नवम्बर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2020-21 व 2022-23 के कार्यो की प्रगति को लेकर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने सोमवार को मिनी सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने कृषि उपज मण्डी अरनोद व धरियावद के कार्य, पशुपालन विभाग, षिक्षा विभाग के सावित्री बाई फुले वाचनालय, वन विभाग के लव-कुष वाटिका के लिए इको ट्युरिज्म, औद्योगिकी क्षेत्र अरनोद में स्थापना करने, आरयुआईडीपी के चर्तुथ चरण के कार्यो व सीवरेज के कार्य, प्रतापगढ़ में टाउनहॉल के कार्यो की गई मुख्यमंत्री की बजट घोषणाआंे की अबतक हुई प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली एवं समीक्षा की।
उन्होंने प्रतापगढ़ में नर्सिंग कॉलेज के षिलान्यास के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई अबतक की गई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिषन के कार्यो, माही से बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ क्षेत्र में पेयजल परियोजना, जाखम बांध से अरनोद एवं पीपलखूंट क्षेत्र के लाभान्वित 554 गांवों के घर-घर पेयजल योजना, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सड़को, पुलिया निर्माण, आईटीआई परिसर में निर्मित कौषल विकास केन्द्र के भवनों में नये निर्माण के कार्य, समाज कल्याण विभाग के संचालित बालक छात्रावासो, जनजाति विभाग द्वारा इण्डोर स्टेडियम निर्माण मंे अतिरिक्त कार्य, पर्यटन विभाग के दो-दो पर्यटन स्थलों का चयन एवं कार्य, परिवहन विभाग के फिटनेस जांच केन्द्र की स्थापना एवं वाहन की गुणवत्ता सड़क सुरक्षा की दृष्टि से जमीन की उपलब्धता, जल संसाधन, विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों के बजट घोषणाओं के कार्यो एवं योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में कार्यवाहक जिला कलक्टर राजेष कुमार नायक, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेषक डॉ. टीआर आमेटा, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी दायमा, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
66वीं राज्य स्तरीय विद्यालय तीरंदाजी खेलकूद प्रतियोगिता, इंडियन राउंड में भरतपुर, जयपुर एवं बीकानेर का रहा दबदबा
प्रतापगढ़ 21 नवम्बर। प्रतापगढ़ में आयोजित की जा रही 66वीं राज्य स्तरीय स्कूली तीरंदाजी 17 व 19 वर्ष प्रतियोगिता में आज इंडियन राउंड में भरतपुर, जयपुर एवं बीकानेर के तीरंदाजो का दबदबा रहा।
तीरंदाजी प्रतियोगिता के समन्वयक सुधीर वोरा ने बताया कि इंडियन राउंड के 19 वर्ष छात्र वर्ग की 50 मीटर तीरंदाजी प्रतियोगिता में भरतपुर के रामकिशन प्रथम, भीलवाड़ा के दीपांशु धाकड़ द्वितीय एवं नागौर के सुरेंद्र महावर तृतीय स्थान पर रहे हैं। 19 वर्ग की छात्रा वर्ग 50 मीटर की इंडियन राउंड प्रतियोगिता में जयपुर प्रथम की प्रियांशी टांक प्रथम, हनुमानगढ़ की प्रतीक्षा द्वितीय एवं अजमेर की मनीषा बेरवा तृतीय स्थान पर रही।
इसी तरह से इंडियन राउंड की 40 मीटर तीरंदाजी 17 वर्ष छात्र वर्ग में बीकानेर के योगेश खरोटे प्रथम, अजमेर के रामदेव धोबी द्वितीय एवं हनुमानगढ़ जिले के गुरजंट सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इंडियन राउंड के 40 मीटर कि 17 वर्ष छात्रा वर्ग में बीकानेर की प्रांजल ठोलिया प्रथम, बांसवाड़ा की मोनिका भगोरा द्वितीय एवं नागौर की निवेदिता सैनी तृतीय स्थान पर रही है।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक आनंद स्वामी एवं अनीता तंवर हैं।