सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा एवं चिकित्सा है सरकार की प्राथमिकताओं में
प्रतापगढ़ 18 नवम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव एवं प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी सचिव श्री नवीन जैन ने आज मिनी सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेकर फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में सामाजिक सुरक्षा, चिकित्सा एवं शिक्षा है, इसलिए इससे जुड़ी योजनाओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आमजन को लाभ पहुंचाए।
मिनी सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में बालकों का प्रवेश कराने में अभिभावकों की खास रूचि है। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से कहा कि वे अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा में सुधार करें। प्रभारी सचिव ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व निःशुल्क दवा योजनाओं की समीक्षा भी की।
उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों के पात्रता जांच के लिए सभी उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों से कहा कि वे पात्र व्यक्ति का सर्वे कर सूची में चयनित करें ताकि जरूरतमंद को सरकार की योजना अनुसार इसका लाभ मिल सके। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कन्यादान योजना, सिलोकोषिस, अनुप्रति कोचिंग योजना की समीक्षा की। उन्होंने पालनहार योजना में अब तक पात्र पालनहारो का वेरिफिकेशन के अभाव में लाभ नहीं मिलने पर कहा कि पात्र बच्चे एवं पालनहार का एक साल के बजाय 2 साल में किया जा सकता है जिससे लाभ मिलेगा।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा काली बाई भील मेधावी स्कूटी वितरण योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पात्र बालिकाओं को स्कूटी वितरण से पूर्व ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर दिए जाएं ताकि उन्हें चलाने में किसी तरह की समस्या नहीं आए। बैठक में कृषि उपज मंडी, उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना, जन सूचना पोर्टल, रोजगार विभाग की मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की भी समीक्षा की गई। उन्होंने नगर परिषद द्वारा जिले में चलाए जा रहे 11 इंदिरा रसोई, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना एवं वन विभाग की घर-घर औषधि पौध वितरण की भी समीक्षा की गई।
प्रभारी सचिव ने इस अवसर पर विभाग की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने कहा कि विभागों के पीपीटी प्रजेन्टेषन में रही खामियों को दूर किया जायेगा तथा षिघ्र ही स्कूटी वितरण से पूर्व पात्र बालिकाओ के लिए लाईसेंन्स देने के लिए षिविर आयोजित कर लाईसेंन्स उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक में उपवन संरक्षक सुनिल कुमार, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
’’गुड-टच, बैड-टच’’ को लेकर प्रभारी सचिव ने दिया प्रशिक्षण
सुरक्षित बचपन के लिए सभी को होना होगा जागरूक-प्रभारी सचिव
प्रतापगढ़ 18 नवम्बर। जिला प्रषासन, षिक्षा विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बालक-बालिकाओं के सुरक्षित बचपन को लेकर जिला स्तरीय कार्यषाला शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ के ऑडिटोरियम में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव एवं प्रतापगढ़ के जिला प्रभारी नवीन जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
प्रभारी सचिव ने कार्यषाला को संबोधित करते हुए कहा कि गुड-टच, बैड-टच (अच्छा स्पर्श-बुरा स्पर्श) पर सभी को जागरूक होना होगा और बालक-बालिकाओं के बाल अधिकारों की रक्षा एवं उनके सुरक्षित भविष्य की जिम्मेदारी सभी की है। उन्हांेने सभी अध्यापकों से कहा कि यह हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है, उसे अच्छे से प्रषिक्षण लेना है व बच्चों को भी अच्छे से प्रषिक्षण देकर जागरूक करना है। यह कार्यक्रम 8.5 लाख बच्चांे तक गुड टच-बैड टच का प्रषिक्षण दे चुके है।
उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि एक रिर्पाेट के अनुसार बालक-बालिकाओं में यौन शोषण के 72 प्रतिशत मामले रिपोर्ट ही नहीं होते हैं जबकि 50 प्रतिशत बच्चों के जीवन में कभी न कभी यौन शोषण हुआ है। इनमें भी 53 प्रतिशत लड़कों में यौन शोषण के मामले सामने आए हैं। उन्होंने पोक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि यह यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा का महत्वपूर्ण कानून है, जिसके बारे में सभी को जानकारी होना आवश्यक है।
उन्होंने गुड टच बैड टच के विभिन्न परिणाम एवं दुष्परिणामों का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने प्रशिक्षाणार्थियों के बीच पहुंचकर पॉवर पोईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से पोक्सों एक्ट एवं बालक-बालिकाओं में गुड टच बैड टच की जानकारी देकर अधिकारों की रक्षा पर सवाल-जवाब किए। उन्होंने कार्यशाला में बालक-बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए इन अच्छे व बुरे स्पर्श के अलावा वर्तमान में सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीर, वीडियो, मैसेज आदि वायरल करना एक्ट का उल्लघंन है।
जिला स्तरीय कार्यषाला में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत सिंह यादव ने प्रभारी सचिव का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया और कहा कि जो इन्होंने गुड टच-बैड टच की जिले में प्रषिक्षण के माध्यम से शुरूआत की इसे निष्चित ही आगे बढ़ाएगे। उन्होंने कहा कि इस मुहिम से बच्चे का हक मिलेगा और वो जो बनना चाहते है वे आगे बन सकेगे। उन्होंने कहा कि इस प्रषिक्षण के माध्यम से बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने और बचाने की यह पवित्र मुहिम है।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी छोटीसादड़ी विनोद कुमार मल्होत्रा, अरनोद उपखण्ड अधिकारी बीएल स्वामी, पीपलखूंट उपखण्ड अधिकारी हुक्मीचन्द रोहलानिया, एडीपीसी किषनलाल तेली, रामप्रसाद, महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर, सीडीपीईओ, सीबीईओ, महिला एलएस सहित निजी एवं सरकारी विद्यालयांे के 500 से अधिक षिक्षक-षिक्षिकाओं, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन सुधीर वोरा व रेखा वोरा ने किया।
चाइल्ड लाइन दोस्ती हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
प्रतापगढ़ 18 नवम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव एवं प्रतापगढ़ जिले के प्रभारी सचिव नवीन जैन ने आज मिनी सचिवालय में चाइल्ड लाइन से दोस्ती हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने चाइल्ड लाइन आजीविका ब्यूरो प्रतापगढ़ द्वारा बच्चों के हितार्थ चलाए जा रहे अभियान के लिए बोर्ड पर हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव सहित अधिकारियों व कर्मचारियांे ने भी हस्ताक्षर किए।
नवधा परदेसी प्रतापगढ़ में एपीआरओ पद स्थापित
प्रतापगढ़ 18 नवम्बर।सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जयपुर द्वारा नवनियुक्त सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पद पर सुश्री नवधा परदेसी को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय प्रतापगढ़ में पद स्थापित किया गया है।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की अभिशंषा पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा 53 नए सहायक जनसम्पर्क अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है।