उदयपुर शहर में आपराधिक प्रवृति के नशेडियों के विरूद्ध अभियान के तहत कार्यवाही

उदयपुर शहर में होटल, धर्मशाला, मुसाफिर खानों की सघन तलाशी का अभियान चलाया जा रहा है
उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा शहर में नशेडियों द्वारा राहगीरों के साथ छोटी-छोटी लूटपाट की घटनाओं व नशेडियों द्वारा आपस में चाकूबाजी की घटनाओं को देखते हुये जीरो टाॅलरेंस नीति के तहत शहर में आपराधिक तत्व के नशेडियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर के सुपरविजन में उदयपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.11.2022 को भी शहर में होटल, धर्मशाला, मुसाफिर खानों की सघन तलाशी ली गई। जिसमें आज कूल 51 आपराधिक कृत्यों में लिप्त नशेडियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। जिनमें 01 को आम्र्स एक्ट व 01 को एनडीपीएसएक्ट में गिरफ्तार किया गया। आपराधिक तत्व के नशेडियों की धरपकड हेतु यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
शहर में बिना लाइसेंस, नशा कर ऑटो चलाना व अप्रशिक्षित ऑटो चालाको के विरूद्ध अभियान के तहत कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा शहर में अवैध गतिविधियांे की रोकथाम हेतु अवैध टेम्पो के चालको की चैकिंग के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिस पर ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उदयपुर के सुपरविजन में उदयपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.11.2022 को 393 आॅटो को चैक किया गया व बिना लाइसेंस, नशा कर आॅटो चलाना, अप्रशिक्षित आॅटो चालाको व अन्य यातायात नियमों की पालना नही करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करते कूल 09 आॅटो जब्त किये गये। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु शहर में किरायेदारों के सत्यापन हेतु सघन चेकिंग अभियान
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों के सत्यापन हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उदयपुर के सुपरविजन में शहर में पुलिस द्वारा मोहल्ले और काॅलोनियों में किरायेदारों को चैक किया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 17.11.2022 को कूल 441 किरायेदारों का सत्यापन किया गया। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!