जयपुर, 16 नवंबर। जयपुर शहर के पेयजल समस्या ग्रस्त क्षेत्रों विशेषकर कच्ची बस्तियों, घनी आबादी वाले एवं टेल एण्ड के क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल परिवहन के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 3 करोड़ 21 लाख रूपए मंजूर किए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की वित्त समिति की बैठक में इसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
जयपुर शहर के चित्रकूट, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा में पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों, शास्त्री नगर, सांगानेर, हसनपुरा, जवाहर नगर, बास बदनपुरा, तोपखाना हजूरी, मंडी खटीकान एवं इदगाह क्षेत्र की कच्ची बस्तियों एवं खो-नागोरियान के पेयजल आपूर्ति से नहीं जुड़े क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके साथ ही जयपुर शहर में लगी 1400 पीवीसी टंकियों को भी टैंकरों के माध्यम से भरा जाएगा।
इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 11 जिलों में 518 लघु जल परियोजनाओं (ओटीएमपी) के लिए 1 हजार 114 करोड़ 32 लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। इन लघु परियोजनाओं से 1 लाख 33 हजार 215 हर घर जल कनेक्शन दिए जाएंगे। सर्वाधिक 458 करोड़ रूपए की 222 लघु परियोजनाएं उदयपुर जिले की स्वीकृत की गई हैं। इनके माध्यम से उदयपुर जिले के 225 गांवों में 53 हजार 226 हर घर जल कनेक्शन दिए जाएंगे।
बांसवाड़ा जिले में 322 करोड़ रूपए की 154 ओटीएमपी के माध्यम से 154 गांवों में 40 हजार 38 हर घर जल कनेक्शन दिए जाएंगे। सिरोही में 144 करोड़ की 64 ओटीएमपी स्कीम से 65 गांवों में 14 हजार 860 जल कनेक्शन, प्रतापगढ़ में 66.57 करोड़ की 24 ओटीएमपी स्कीम से 24 गांवों में 8 हजार 369 जल कनेक्शन, अलवर में 36.63 करोड़ की 18 ओटीएमपी स्कीम से 18 गांवों में 4 हजार 853 जल कनेक्शन तथा श्रीगंगानगर जिले में 27.35 करोड़ की 15 ओटीएमपी स्कीम से 47 गांवों में 2 हजार 694 जल कनेक्शन दिए जाएंगे। इसी प्रकार सवाई माधोपुर जिले में 8, सीकर में 4, डूंगरपुर में 6, जयपुर में 2 एवं हनुमानगढ़ जिले में 1 ओटीएमपी स्वीकृत की गई है।
11 जिलों में 518 ओटीएमपी के लिए 1114 करोड़ रू. स्वीकृत
