नवीनतम अनुसंधान पर एक दिवसीय सिंपोजियम का आयोजन

उदयपुर, 31 मई। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के तत्वावधान में विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. सी.पी. जैन के मार्गदर्शन में भौतिक विज्ञान विभाग में संघनित पदार्थों के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान पर एक दिवसीय सिम्पोजियम का आयोजन हुआ। इस आयोजन में हुए चार प्रमुख संबोधन में लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेटरी अमेरिका से डॉ.डेनियल स्लॉटर; जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली से प्रो. संजय पुरी; भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र मुंबई से प्रोफेसर यख़्मी एवं गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद से प्रोफेसर उत्पल जोशी के आमंत्रित व्याख्यान हुए। इनमें इलेक्ट्रोन स्पेक्ट्रोमिति व प्रकीर्णन, हल्के पदार्थों में अवस्था परिवर्तन एवं अन्तर्निहित अवधारणायें, पदार्थ विज्ञान के बहुआयामी अनुप्रयोग, नव वैज्ञानिकों के लिये शोध के अधुनातन व प्रेरक मानक तथा आक्साइडों के सोलर व इलेक्ट्रॉनिकी मे उपयोग इत्यादि पर दृष्टान्तों के साथ विस्तृत व्याख्यान हुए। एक दिवसीय सिंपोजियम में प्रो.के.बी.जोशी, आयोजन सचिव डॉ. घनश्याम पुरोहित एवं डॉ.दिनेश पाटीदार ने बताया कि सत्र के अंत में विभाग की प्रोफेसर एन लक्ष्मी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रोफेसर सुधीश कुमार, प्रोफेसर एम एस ढाका, प्रोफेसर मनोज कुमार जैन, डॉ. गुंजन अरोड़ा, लेखराज मीणा, विभाग के अन्य कर्मचारी व समस्त शोधार्थी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!