महिला आयोग आपके द्वार जनसुनवाई 15 को महिला आयोग अध्यक्ष जन सुनवाई करेंगी

प्रतापगढ़ 14 नवम्बर। महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 14 नवम्बर को राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेहाना रियाज अधिकारियों की बैठक लेंगी एवं जनसुनवाई कर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगी।

महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर ने बताया कि महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 15 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगी। इसके पश्चात मध्यान्ह 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग्रामीण क्षेत्र के एक गांव का दौरा भी करेगी। उन्होंने बताया कि महिला आयोग की अध्यक्षा 15 नवम्बर को चित्तौड़ से प्रातः 10 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। इसके पश्चात सांय 6 बजे प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा प्रस्थान कर जाएंगी।

बाल दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

प्रतापगढ़ 14 नवम्बर। जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह 2022 का आयोजन जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव के मुख्य आथित्य में स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हॉकी मैदान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने बच्चों के साथ शांति के संदेश प्रदान करने के लिए आसमान में गुब्बारे छोड़े इसके पश्चात नेहरूजी की चित्र के सम्मुख माल्यार्पण और दीप प्रजव्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि नेहरू जी ने उस समय उच्च शैक्षणिक संस्थान उच्च स्तरीय वैज्ञानिक शोध के केंद्र इसरो और भारत के आधुनिक तीर्थ बांधों के निर्माण की दिशा में जो कार्य किए वे अविस्मरणीय है। वही हमारी प्रगति के आधार स्तंभ है। स्वाधीनता संग्राम में उनके योगदान और चुनौती के समय आजादी के बाद जो कार्य प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा किए गए उसको भुलाया नहीं जा सकता।

कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश कुमार नायक ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत के आधुनिक निर्माता के रूप में पंडित जी की जो नीतियां थी उसी की बदौलत आज भारत अग्रणी देशों की गिनती में है।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय महेश आमेटा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए बताया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाने के साथ हम सब का यह मकसद है बच्चों को शैक्षिक और सह शैक्षिक विकास के पर्याप्त अवसर प्राप्त हो।

इस अवसर पर स्वरानकुरसेंट पॉल विद्यालयएपीसी विद्यालय और आदर्श सरस्वती विद्यालय द्वारा प्रस्तुत गीतों की प्रस्तुतियों ने अतिथियों का और दर्शकों का मन मोह लिया। तपस विद्यालय के नेत्रहीन छात्र शक्ति सिंह मीणा की कविता प्रस्तुति पर सबने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का संयोजन व संचालन सुधीर वोहरा कार्यक्रम अधिकारीरेखा वोरा वरिष्ठ अध्यापक द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी केसी तेली ने कहा जिला कलक्टर का हमारे विभाग के पहले कार्यक्रम में पधारने में स्वागत और आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप के नेतृत्व में श्रेष्ठतम कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं में जिले को एक नई ऊंचाई की ओर ले जाएंगे।

इसके पश्चात जिला कलक्टर ने नींबू दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और जिला स्तरीय विज्ञान मेले में प्रथम व द्वितीय रहे। प्रतियोगियों द्वारा प्रस्तुत मॉडल प्रदर्शनी के जीबीवी विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शैक्षिक स्टालों का निरीक्षण किया और उनसे मॉडल के बारे में चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त की और उनकी प्रस्तुतियो को सराहा। महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्रों के अंग्रेजी में वार्तालाप को सराहा

नींबू दौड़ में एपीसी विद्यालय के अनिरुद्ध प्रथमयश घावरी द्वितीयछात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका स्कूल की नंदनी कुंवर प्रथमसालोंम स्कूल की लक्ष्मी ठाकुर द्वितियचेयर रेस में छात्र वर्ग में एपीसी के हमजा अली असगर भट्टी वाला प्रथमउच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपोल के हर्ष सोलंकी द्वितीयछात्रा वर्ग में अर्पिता सिसोदियाएपीसी विद्यालय प्रथम पूजा सोनीराजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपोल द्वितीय रहे। इससे पूर्व नगर परिषद से हायर सेकेंडरी विद्यालय तक नगर के विभिन्न विद्यालयों के 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के संदेश देते हुए तख्तियां और बैनर हाथों में लिए रैली निकाली।

रैली को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद तेली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में आयुक्त नगर परिषद जितेंद्र मीणाअतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पूनमचंद रेदासयूसीईओ मोहम्मद शाहिद हुसैनमहेश सिंह जाड़ावतआजाद गोडपवन जैनशरद दवेकल्पेश पाटीदारविकेश पाटीदारजाकिर हुसैनमहेंद्र सिंहराकेश नायकनगरपरिषद सहायक अभियंता जितेंद्र मीना उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न स्कूलों के प्रभारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने केजीबीवी अरनोद की छात्राओं के सीकर में राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम रहने पर पुष्प हार देकर सम्मान किया।

विशेष योग्यजन आयुक्त ने सुहागपुरा में की जनसुनवाई राजस्थान सरकार में विशेष योग्यजनो के हर काम होंगे – श्री शर्मा

        प्रतापगढ़ 14 नवम्बर। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए विशेष योग्यजन आयुक्त द्वारा आयोजित तहसील स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में आज सुहागपुरा पंचायत समिति में कार्यक्रम आयोजित हुए। जनसुनवाई ने 107 विशेष योग्यजनो ने परिवेदना दर्ज करवाई। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार में ऐसी कोई योजना नहीं है कि उनका काम ना हो।

उन्होंने कहा कि योग्यजनो के हर काम होंगे। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर आयुक्तालय द्वारा आयोजित की जा रही जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत आज प्रतापगढ़ जिले में सुहागपूरा सहित दो अन्य तहसीलों में भी जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांग जनों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है।

समारोह में विधायक रामलाल मीणा ने भी संबोधित किया एवं दिव्यागजनों के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक टीआर आमेटा ने बताया कि जनसुनवाई में 107 दिव्यांगजनों ने परीवेदना दर्ज कराई और 6 जनों को मौके पर ही सहायक उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में चिकित्सा विभागपंचायतीराज विभागशिक्षा विभागदूरसंचारमहिला एवं बाल विकास विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर दिव्यांगजनजनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!