विशेष योग्यजन आपके द्वार कार्यक्रम में संशोधन जनसुनवाई 13 से

प्रतापगढ़ 9 नवम्बर। जिले में मुख्यमंत्री की प्रेरणा से विषेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ’’मिषन तहसील-392’’ के तहत संशोधित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार 13 नवम्बर से 15 नवम्बर तक राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन (राज्यमंत्री) (अधिवक्ता) उमाशंकर शर्मा प्रतापगढ़ जिले के प्रवास पर रहकर जनसुनवाई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

आयुक्तालय विषेष योग्यजन राजस्थान के निजी सचिव ने बताया कि संषोधित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री 12 नवंबर को जयपुर से प्रस्थान कर प्रतापगढ़ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होंने बताया कि वे 13 नवम्बर को सर्किट हाउस प्रतापगढ़ से 8.30 बजे प्रस्थान कर मुख्यमंत्री की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ’’मिशन तहसील-392’’ जनसुनवाई कार्यक्रम प्रतापगढ़ में 9.30 बजे भाग लेंगे। इसी तरह वे प्रतापगढ़ से प्रातः 12 बजे प्रस्थान कर 01 बजे अरनोद में जनसुनवाई करेंगे, फिर वे अरनोद से 3 बजे प्रस्थान कर दलोट में 4 बजे जनसुनवाई करेंगे। वे दलोट से सांयकाल प्रस्थान कर प्रतापगढ़ रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

इसी तरह से राज्य मंत्री 14 नवंबर को प्रातः 8.30 बजे सर्किट हाउस प्रतापगढ़ से प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे सुहागपुरा में जनसुनवाई करेंगे। वे इसी दिन सुहागपुरा से प्रातः 12 बजे प्रस्थान कर पीपलखूंट में 01 बजे पहुंचकर जनसुनवाई करेंगे। वे पीपलखूंट से दोपहर 3 बजे बाद प्रस्थान कर धरियावद में 4 बजे पहुंचकर जनसुनवाई करेंगे। वे धरियावद से सायंकाल प्रस्थान कर प्रतापगढ़ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी तरह से वे 15 नवंबर को प्रतापगढ़ सर्किट हाउस से प्रातः 8.30 बजे प्रस्थान कर छोटीसादड़ी में प्रातः 9.30 बजे पहंुचकर मुख्यमंत्री की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ’’मिशन तहसील-392’’ के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे छोटीसादड़ी से प्रस्थान कर प्रतापगढ़ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। फिर वे 16 नवम्बर को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत चित्तौड़गढ़ की सभी तहसीलों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

जिला कलक्टर पीपलखूंट में जनसुनवाई में भाग लेंगे

प्रतापगढ़, 9 नवम्बर। जिले में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई 10 नवम्बर, गुरुवार को आयोजित होगी। जिला कलक्टर 10 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से आयोजित उपखण्ड पीपलखूंट में जनसुनवाई में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने आदेष जारी कर बताया कि जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने ब्लॉक पर कार्यरत अधिकारी/कार्मिकों को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में भाग लेने के लिए पाबंद करें एवं जिन विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी विभाग में कार्यरत नहीं है, उन विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आवष्यक रूप से जनसुनवाई में भाग लेने के निर्देष दिए है। उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव भी भाग लेगी।

देवस्थान विभाग द्वारा 20 हजार यात्रियों को यात्रा करवायेगा 

यात्री फर्जी कॉल से सावधान व सचेत रहे

प्रतापगढ़, 9 नवम्बर। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग द्वारा मुख्यमंत्री की बजट घोषणान्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, 2022 के तहत 20 हजार यात्रियों को यात्रा करवायेगी। इसमें 18 हजार यात्रियों को रेल मार्ग से एवं 02 हजार यात्रियों को हवाई मार्ग से यात्रा करवायी जाएगी। यह यात्रा पूर्णतया निःशुल्क है।

देवस्थान विभाग उदयपुर के आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि यात्रा का पूर्ण व्यय राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चयनित यात्रियों को मेडिकल, रिपोर्टिंग किसी भी नाम से कोई शुल्क नहीं देना है। यात्रा के लिए यात्री के रिपोर्ट करने से लेकर यात्रा समाप्ति तक की समस्त व्यवस्थाऐं राजस्थान सरकार की ओर से निःशुल्क (फ्री) है। देवस्थान विभाग को विभिन्न यात्रियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कतिपय जाली व्यक्तियों द्वारा 9680258517 एवं अन्य नम्बरों से फोन कर फोन नं. 7742752226 में यात्रा के लिए राशि जमा कराने हेतु चयनित यात्रियों को फोन कर गुमराह कर रहे है।

आयुक्त ने समस्त नागरिकों/यात्रियों से आगाह किया है कि ऐसी फर्जी कॉल से सावधान/सचेत रहे। इस यात्रा हेतु देवस्थान विभाग या किसी संस्था/वेंडर को कोई राशि देय नहीं है। यात्रा पूर्णत निःशुल्क एवं राज्य सरकार के खर्चे पर हो रही है। किसी भी यात्री को इस वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा बाबत कोई भी राशि किसी भी व्यक्ति/संस्था/वेंडर को भुगतान नहीं करनी है। आईआरसीटीसी एवं अन्य वेंडर्स का समस्त भुगतान राज्य सरकार कर रही है। यात्रा से पहले एवं यात्रा के समय मेडिकल जाँच की व्यवस्था भी राज्य सरकार द्वारा डाक्टर्स की ड्यूटी लगाकर निःशुल्क करवायी जा रही है। उन्होंने समस्त नागरिक/यात्री ऐसे फर्जी कॉल से सावधान/सचेत रहे एवं किसी भी व्यक्ति को ऑनलाईन/ऑफलाईन कोई भी भुगतान नहीं करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!