पेसिफिक यूनिवर्सिटी में बिजनेस स्टडीज छात्रों को भावभीनी विदाई

उदयपुर, 19 अप्रैल : पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज में बीबीए, बीबीए ग्लोबल और बी.कॉम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को यादगार फेयरवेल समारोह में विदाई दी गई। जूनियर छात्रों ने सीनियर्स को टाइटल्स और स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में एकल व समूह नृत्य, गायन, शायरी और रैंप वॉक जैसी रंगारंग प्रस्तुतियां देखने को मिलीं। मंच से छात्रों ने कॉलेज की सुनहरी यादें साझा कर शिक्षकों और प्रशासन का आभार जताया। कई छात्रों ने पेसिफिक में ही आगे एमबीए और एम.कॉम. करने की इच्छा जताई। प्राचार्य डॉ. अनुराग मेहता ने सरलता, सादगी और सोच पर नियंत्रण जैसे जीवनोपयोगी टिप्स दिए। मिस्टर फेयरवेल का खिताब राजवीर टॉक और मिस फेयरवेल का खिताब नंदिनी राय को मिला। कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ ढींगरा, मालविका सिंह और गार्गी शर्मा ने किया। छात्रों ने शिक्षकों के योगदान और मार्गदर्शन के लिए उनका विशेष धन्यवाद किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!