उदयपुर, 19 अप्रैल : जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सूरजपोल थाना पुलिस ने शुक्रवार को 100 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रतन सिंह चौहान व टीम ने रेलवे कॉलोनी 100 फीट रोड क्षेत्र से राहुल पुत्र शिवलाल निवासी फतहनगर हाल पारस उदयपुर को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 100 ग्राम कैनाविस (गांजा) बरामद हुआ। आरोपी अवैध रूप से गांजा रखकर उसका परिवहन कर रहा था। पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
100 ग्राम गांजे के साथ एक गिरफ्तार
