-यूडीए से न स्वीकृति न रूपांतरण, न भू-उपयोग परिवर्तन
-राजेश वर्मा
उदयपुर, 18 अप्रैल: उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने शहर से सटे सज्जनगढ़ ईको सेंसिटिव जोन में बिना अनुमति, बिना रूपांतरण एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाए अवैध रूप से बनाए गए एलपीके क्लब एंड रिसोर्ट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज किया।
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में राजस्व ग्राम उपली बड़ी के आराजी संख्या 3436/19, 3428/18 सज्जनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य के ईको सेंसिटिव जोन में बिना स्वीकृति, बिना रूपांतरण एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाए एलपीके क्लब एवं होटल द्वारा अवैध निर्माण कर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने की सूचना मिली। उक्त निर्णय के विरुद्ध उदयपुर विकास प्राधिकरण अनिधिनयम 2023 की धारा 32 के तहत विधिवत सुनवाई आदेश पारित किया गया। यह निर्माण सज्जनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य के ईको सेंसिटिव जोन की सीमा में स्थित होना पाया गया जिसमें जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित ईको सेंसिटिव मोनेटरिंग कमेटी से स्वीकृति लिया जाना अनिवार्य है जो आज तक होटल रिसोर्ट प्रबंधन द्वारा नहीं लेकर बिना स्वीकृति ही अवैध निर्माण कराया गया एवं व्यवसायिक गतिविधि होटल एवं क्लब का संचालन किया जा रहा था। इस पर तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा के नेतृत्व में पटवारी सूरपालसिंह सोलंकी, दीपक जोशी मय होमगार्ड टीम मौके पर पहुंच कार्रवाई करते हुए अवैध क्लब रिसोर्ट को सीज किया।