जगत शिरोमणि मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, डीपीआर तैयारी के बाद शुरू होगा कार्य

उदयपुर, 18 अप्रैल : उदयपुर के जगदीश चौक स्थित देवस्थान विभाग के आत्मनिर्भर श्रेणी के ऐतिहासिक जगत शिरोमणि मंदिर का शीघ्र ही जिर्णोद्धार किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की 2025-26 की बजट घोषणा के तहत इस मंदिर के विकास कार्य को मंजूरी मिली है। पर्यटन विभाग के माध्यम से होने वाले इस कार्य के लिए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है।

17 अप्रैल को जयपुर से आए विभाग के सहायक अभियंता अनिल मित्तल ने मंदिर का दौरा किया। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि, पर्यटन विभाग प्रतिनिधि, देवस्थान विभाग के अभियंता नरेंद्र पारीक, पुजारी, स्थानीय निवासी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मंदिर के लिए पहले विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी, जिसके बाद मरम्मत कार्य शुरू होगा।

सहायक आयुक्त जतिन गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर सिटी पैलेस रोड पर स्थित है और इसके परिसर में श्याम सुंदर व वृंदावन चंद्रमा के मंदिर भी हैं। वर्षों से जीर्ण-शीर्ण हालत में रहे इन मंदिरों के पुनरुद्धार को विधायक ताराचंद जैन के प्रयासों से बजट में शामिल किया गया है। साथ ही, सलूंबर के तेजानंद बिहारी जी मंदिर का जीर्णोद्धार भी इसी बजट में स्वीकृत हुआ है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!