उदयपुर, 18 अप्रेल। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड अधीनस्थ स्थानीय संघ बड़गांव की पंजीकृत इकाई 53 वां उदय ओपन रोवर क्रू भुवाणा ने भुवाणा चौराहे के पास ठंडे पानी की प्याऊ लगाकर आम जनता को गर्मी में राहत प्रदान करने का कार्य किया। रोवर लीडर सुरेश कुमार प्रजापत ने बताया कि ठंडे पानी की प्याऊ का उद्घाटन भारत स्काउट व गाइड के सी.ओ.स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डेके मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उदय ओपन रोवर क्रू के कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्य तथा रोवर्स आदि मोहन लाल डांगी सरपंच भुवाणा सरपंच, दीप लाल मेनारिया, भामाशाह प्रेम शंकर डांगी, सुरेश डांगी, नारायण डांगी, नीरज, किशोर, राहुल मेनारिया, प्रकाश प्रजापत, देवी लाल गमेती उपस्थित रहे। इस कार्य में श्रीनाथ वाटर सप्लाई का सहयोग रहेगा।
सुरेश प्रजापत ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राह पर राहगीरों, तथा वाहन चालकों, फैक्ट्री आदि में काम कर रहे श्रमिको के लिए भीषण गर्मी में ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए पानी के श्रीनाथ मिनरल के सहयोग से भुवाणा स्थित चौराहे के पास लगाए गए हैं। प्याऊ संचालन व्यवस्था में पानी, बर्फ, कैंपर और मानवीय सेवाएं रोवर क्रू के पदाधिकारी सदस्यों तथा रोवर्स द्वारा दी जा रही है।