तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर प्रारम्भ

शहर एवं ग्रामीण विधायक के आतिथ्य में हुई शुरुआत
उदयपुर, 18 अप्रेल। उद्यान एवं विकास समन्वय समिति एवं एएसजी आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का शुभारम्भ शहर विधायक ताराचंद जैन के मुख्य आतिथ्य एवं ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व सेटेलाइट अस्पताल के अधीक्षक डॉ राहुल जैन के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता कैलाश दान भीमावत ने की।

समिति सचिव गौतम लाल चौबीसा ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में कुल 600 लोगों का निःशुल्क नेत्र जांच कर परामर्श प्रदान की जाएगी। एएसजी नेत्र चिकित्सालय के डॉ रोहित कुमार योगी, डॉ आशीष दुबे, डॉ अंजू भारी, डॉ नैतिक पटेल सहित अन्य डॉक्टर्स की टीम सेवाएं दे रही हैं। शुभारम्भ अवसर पर एरिया सेल्स मैनेजर श्री प्रताप सिंह खरवड़ ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। दोनों विधायक महोदय ने इस जन सेवा कार्य हेतु समिति और हॉस्पिटल प्रशासन को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र खाब्या एवं संयुक्त सचिव श्री हरीश चौबीसा ने समिति के अब तक के कार्य की प्रगति और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!