प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, ग्राम पंचायत कातरवास के राजस्व गांव चोकी को यथावत ग्राम पंचायत कातरवास मे रखने को लेकर उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई व खेरवाडा विधायक दयाराम परमार को उनके खेरवाड़ा निवास पर ज्ञापन सौंपा गया। चोकी गांव को नविन प्रस्तावित ग्राम पंचायत काटवी मे सम्मिलित करने के विरोध मे भारी आक्रोश के साथ हमे वापस ग्राम पंचायत कातरवास मे यथास्थिति रखने कि मांग कि गई। ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि भौगोलिक दृष्टिकोण से भी चौकी राजस्व गांव को काटवी में मिलाया जाना उचित नहीं है जबकि कातरवास पंचायत के अधिकतम सरकारी भवन भी चौकी क्षेत्र में स्थापित है। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य राकेश निनमा, वार्ड पंच बक्शीराम गरासिया ,पूर्व वार्ड पंच अजित गरासिया, नारायण डामोर, चंदुलाल डामोर, बाबुलाल परमार, महेन्द्र गरासिया, लक्ष्मण गरासिया, बाबुनाथ, वालसिह पूर्व उपसरपंच, प्रताप सिह चौहान व पूर्व सरपंच अनिल डोडा उपस्थित थे।