सूने मकान से नकदी-जेवरात चोरी

उदयपुर, 15 अप्रैल : उदयपुर के मनीष विहार स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर चोर डेढ़ लाख नकद व लाखों के जेवर ले गए। अब्दुल अजीज 13 अप्रैल को परिवार सहित शादी में गया था। लौटने पर घर टूटा और सामान अस्त-व्यस्त मिला। अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी हुई। सुखेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
उदयपुर, 15 अप्रैल : डूंगरपुर के वरदा थाना क्षेत्र में क्रूजर जीप से गिरकर घायल युवक रविन्द्र रोत की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ, जिसमें दो युवक गिरे थे। रविन्द्र को उदयपुर रेफर किया गया था, जहां दो दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

दुकानदार ने युवक पर किया चाकू से हमला
उदयपुर, 15 अप्रैल : उदयपुर में घरेलू सामान खरीदने गए युवक प्रतापसिंह पर नॉनवेज दुकानदार ने हमला कर घायल कर दिया। बहस के बाद शैलेंद्र सिंह ने उसे प्लॉट में ले जाकर चाकू से वार किया। सिर, चेहरा और हाथ पर चोटें आईं। युवक पूरी रात बेहोश पड़ा रहा। सुबह एक ग्रामीण की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मावली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नशे में जेठ ने विवाहिता का तोड़ा हाथ
उदयपुर, 15 अप्रैल : शहर के मल्लातलाई क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके जेठ ने शराब के नशे में मारपीट की। आरोपी महेन्द्र ने लीला गमेती पर लट्ठ से वार कर उसका हाथ तोड़ दिया। पीड़िता ने अस्पताल में भर्ती रहकर इलाज करवाया। अम्बामाता थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खाली घर से जेवर-नकदी चोरी
उदयपुर, 15 अप्रैल : मावली क्षेत्र में खेत पर गए वृद्ध दंपती के घर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 80 हजार नकद और जेवरात चुरा लिए। पड़ोसी के घर में भी चोरी हुई। एक महिला ने दो संदिग्ध युवकों को मौके के पास बाइक पर देखा। मावली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

होटल की छत पर अवैध हुक्का बार पकड़ा
उदयपुर, 15 अप्रैल : उदयपुर में पुलिस ने होटल की छत पर चल रहे अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई की। आरोपी मनीष कुमार कैफे चला रहा था। पुलिस को मौके से तंबाकू युक्त हुक्के, फ्लेवर पैकेट और पाइप मिले। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!