फूड ड्राइव डोनेशन का  आयोजन

उदयपुर। रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या और श्रीजी रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षा भवन चौराहे पर स्थित थियोसोफिकल सोसायटी में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए फूड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को भोजन सामग्री वितरित की गई।
रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के अध्यक्ष रोटरेक्टर शमील शेख ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है और ऐसे अभियानों से युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास होता हैद्य इस अवसर पर समाजसेवी और उद्योगपति श्रीजी रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुशील कुमार पानेरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की सेवा ही सच्ची सेवा है , विकास का सच्चा अर्थ आगे बढ़ने के साथ ही सबको साथ लेकर चलने का नाम है। उन्होंने कहा कि युवाओं में बदलाव लाने की क्षमता है और उसके माध्यम से समाज का विकास संभव है। इस कार्यक्रम में रोटरेक्टर जीनल पटेल, रोटरेक्टर प्रियल जोशी, रोटरेक्टर शैलेंद्र कुमार गोयल,  रोटरेक्टर मीनाक्षी पटेल ,रोटरेक्टर अंकित पांडे व अन्य सदस्य उपस्थित रहे और जन सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!