उदयपुर, 15 अप्रेल। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 16 अप्रेल को उदयपुर आकर नीमच प्रस्थान करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री 16 अप्रेल को शाम 5.40 बजे बीएसएफ एयरक्राफ्ट से महाराणा प्रताप हवाई अड्डा डबोक पहुंचेंगे। यहां से बीएसफ हेलीकॉप्टर द्वारा नीमच, मध्यप्रदेष के लिए प्रस्थान करेंगे। अगले दिन 17 अप्रेल को शाम 5.35 बजे माउण्ट आबू सिरोही से बीएसएफ हेलीकॉप्टर द्वारा महाराणा प्रताप हवाईअड्डा डबोक आएंगे तथा 5.40 बजे बीएसएफ एयरक्राफ्ट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी 16 को उदयपुर में
उदयपुर, 15 अप्रेल। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी 16 एवं 17 अप्रेल को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। श्री देवनानी 16 अप्रेल को सुबह 7.30 बजे विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस उदयपुर में रहेगा। अगले दिन 17 अप्रेल को श्री देवनानी सुबह 7.50 बजे विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक 21 को
उदयपुर, 15 अप्रेल। मिषन वात्सल्य योजनांतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई की जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक 21 अप्रेल को शाम 5 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में होगी। सहायक निदेषक बाल अधिकारिता ने बताया कि बैठक में बाल कल्याण समिति व किषोर न्याय बोर्ड के कार्यों की प्रगति, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति, बाल तस्करी के प्रकरणों में की गई कार्यवाही, राजकीय व गैर राजकीय गृह के संचालन सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
जिला स्तरीय जनसुनवाई 17 को
उदयपुर, 15 अप्रेल। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देष्य से चल रही त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के तीसरे गुरूवार 17 अप्रेल को सुबह 11 बजे राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रषासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपेक्षित सूचनाओं के साथ जनसुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देष दिए हैं।
पीड़ित प्रतिकर स्कीम की बैठक
7 प्रकरण निस्तारित, 5 लाख रूप्ए के अवार्ड पारित
उदयपुर, 15 अप्रेल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत पीड़ित प्रतिकर योजना की बैठक प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीष ज्ञानप्रकाष गुप्ता की अध्यक्षता में हुई।
प्राधिकरण सचिव एवं एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि बैठक में बलात्संग, हत्या और पोक्सो से जुड़े 7 प्रकरण निस्तारित किए गए। इसमें पीड़ित एवं उनके आश्रितों को 5 लाख रूपए के अवार्ड पारित किए गए। पीड़ितों के परिजनों व आश्रितों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए पृथक-पृथक राषि स्वीकृत की गई, जो उनके बचत खातों में जमा कराने तथा एफडीआर करवाने के लिए निर्देषित किया गया। बैठक में न्यायिक अधिकारी महेंद्रकुमार दवे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबिका सोलंकी, पुलिस उपाधीक्षक लखमनराय राठौड़, बार एसोसिएषन अध्यक्ष चंद्रभानसिंह शक्तावत भी उपस्थित रहे।
विचाराधीन बंदी समीक्षा समिति की बैठक
उदयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं डीजे ज्ञानप्रकाष गुप्ता की अध्यक्षता में विचाराधीन बंदी समीक्षा समिति की बैठक हुई। प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि बैठक में न्यायालय में लंबित ऐसे प्रकरणों की समीक्षा की गई जिसमें अधिकतम सजा अवधि की आधी सजा भुगत ली गई हो।