उदयपुर, 14 अप्रैल : शहर के सवीना क्षेत्र में शराब के लिए पैसे न देने पर एक युवक को दो युवकों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित अरुणदास ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ किश्त जमा करने गया था, तभी बिट्टू और साहिल नामक दो युवक उसके पास आए और शराब के लिए पैसे मांगे। मना करने पर उन्होंने पाइप और फेंट से हमला कर दिया। सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। दोस्त व आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह जान बची। हमलावरों ने उसका फोन भी तोड़ दिया और टेंपो पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लोगों को डराने वाला बंदूकधारी गिरफ्तार
उदयपुर, 14 अप्रैल : जिले के पानरवा थाना क्षेत्र में टोपीदार बंदूक से लोगों को धमकाने वाले युवक को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अम्बावी क्षेत्र में हथियार लेकर लोगों को डराता फिर रहा है। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। आरोपी की पहचान शंभू के रूप में हुई है। पुलिस ने अवैध हथियार रखने और भय फैलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।