शोभागपुरा सौ फीट में होगा श्याम जन्मोत्सव

उदयपुर, 3 नवम्बर। श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्याम सुन्दर गोयल के परिवार द्वारा कलयुग के कृष्ण अवतारी खाटू नरेश  प्रभु श्याम का जन्मोत्सव कार्तिक शुक्ल द्वादषी शनिवार 5 नवम्बर रात्रि 8 बजे से प्रभु ईच्छा तक भव्य जागरण महोत्सव रूप में मनाया जायेगा। भजन संध्या के लिये न्यू अशोक नगर खारा कुआं षोभागपुरा पेट्रोल पम्प के सामने स्थित विषाल प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जन्मोत्सव थीम पर स्टील ट्रस पर भव्य श्याम दरबार सजाया जा रहा है। तैयारियां अन्तिम चरण पर हहै जो शनिवार देर तक अन्तिम रूप लेगी।
श्याम भक्त नारायण अग्रवाल ने बताया कि इस भव्य जन्मोत्सव भजन संध्या में खाटू नरिश प्रभु श्याम का शीश जयपुर श्याम दरबार से पधार रहा है। जिसकी भव्य अगवानी कर गाजे बाजे ढ़ोल नगाड़े शंखनाद के साथ दरबार में स्थापित किया जायेगा। जयपुर के श्रृंगार शिल्पियों द्वारा देशी -videshi  पुष्प पत्रों एवं स्वर्णाभुषणों से बाल स्वरूप प्रभु श्याम के शीष का अलोकी अद्भुत श्रृंगार किया जायेगा। बाबा को रीझाने जन्मोत्सव के भजनों एवं शब्दों एवं सुरों से श्रृंगार करने हेतु देष के ख्यात नाम राष्ट्रीय भजन गायक जयपुर के श्याम अपूर्वा जयपुर के ही राज राठौड़ तथा अजमेर के सुनील जोशी पधार रहे है। साउण्ड म्यूजिक संगीतकारों एवं साजिन्दों का 25 सदस्यीय आर्केस्ट्रा पार्टी का दल भ्ीाी श्याम  अपूर्वा के नेतृत्व में जयपुर से आ रहा है।
श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्याम सुन्दर गोयल-राजकुमारी, निशांत -मेघा गोयल, विषु-निकिता गोयल, हितार्थ गोयल इस भव्य भजन संध्या के आयोजक है। ये सभी भक्तों की अगवानी स्वागत सत्कार हेतु आतुर रहेंगे। वही ट्रस्टी सुनील-स्नेहलता बसंल, राजेश-वीनु गोयल, सुरेन्द्र-वीणा अग्रवाल, शुभम-प्रिती गर्ग तथा अन्य ट्रस्टीगण संध्या को भव्य रूप देने के लिए तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिये रात-दिन लगे हुए है।
श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा उदयपुर में भी शनिवार 5 नवम्बर 2022 को सौ फीट रोड़ स्थित भारत पैट्रोलियम के सामने स्थित खाराकुंआ प्रांगण में सांय 7 बजे से प्रभु श्याम का भव्य जन्मदिन उत्सव धूमधाम-हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। आज बुधवार प्रातः भूमि पूजन पश्चात् भव्य दरबार निर्माण प्रारंभ हो गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!