नेहरू गार्डन जल्द आमजन और पर्यटकों के लिए खुलेगा

जिला कलक्टर ने यूडीए अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

उदयपुर, 14 अप्रेल। विश्वविख्यात फतहसागर झील के मध्य अवस्थित आइलैंड नेहरू गार्डन का जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को दौरा कर वहां की निर्माणाधीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नेहरू गार्डन को शीघ्र ही पर्यटकों एवं आमजन के लिए खोलने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जाए। यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि कार्य अंतिम चरण में चल रहा है शीघ्र यह आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।

फव्वारे, पार्क और फ्लोटिंग रेस्त्रां का लिया जायजा : कलेक्टर मेहता ने यूडीए अधिकारियों के साथ नेहरू गार्डन के जेटी पॉइंट, पार्क, फव्वारे तथा फ्लोटिंग रेस्त्रां समेत अन्य विकसित सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने निर्माण संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। कलेक्टर मेहता ने निर्देश दिए कि झील में कचरा न फैले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि रखरखाव और संचालन व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए ताकि आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके।

भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर हो विकास : कलेक्टर ने कहा कि उदयपुर की ख्याति के अनुरूप भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आधारभूत संरचनाएं विकसित की जा सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने यूडीए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के विभिन्न छोटे चैराहों के सौंदर्यीकरण के लिए भी बजट का प्रावधान किया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर विकास प्राधिकरण (यूडीए) आयुक्त राहुल जैन, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!