डूंगरपुर : हीट वेव से निपटने की तैयारी जोरों पर, चिकित्सा मंत्री खींवसर ने डूंगरपुर में किया व्यवस्थाओं का जायजा

जनजाति क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार गंभीर – खींवसर

डूंगरपुर, 11 अप्रैल । राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को डूंगरपुर जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में हीट वेव की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की जानकारी ली। मंत्री खींवसर ने बैठक में जिले में कार्यरत चिकित्सा संस्थानों, चिकित्सकों, विशेषज्ञों और अन्य स्वास्थ्य कार्मिकों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि रिक्त पदों की सूची प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए ताकि नियुक्ति प्रक्रिया को गति दी जा सके। हीट वेव की आशंका को देखते हुए मंत्री ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कूलर, पंखे, एसी, शुद्ध और ठंडे पेयजल, आवश्यक दवाइयों, आइस पैक और आपातकालीन किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टास्क फोर्स, रैपिड रिस्पांस टीम, 108 एम्बुलेंस, हाइवे पर लाइफ सपोर्ट सिस्टम और अस्पतालों में ओआरएस पैकेट एवं बेड की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करने पर बल दिया। बैठक के बाद चिकित्सा मंत्री ने जिला चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने शिशु गहन चिकित्सा इकाई, हीट वेव हेतु तैयार वार्ड, सामान्य व महिला वार्ड, ब्लड बैंक सहित अन्य अनुभागों की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर सुविधाओं की स्थिति जानी और जहां कमी पाई गई, वहां त्वरित सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री खींवसर ने यह भी सुनिश्चित किया कि अस्पतालों में पेयजल, बैठने की व्यवस्था, रोशनी, पंखे, एसी और साफ-सफाई की स्थिति बेहतर हो। उन्होंने जनरेटर की कार्यशीलता की जांच के निर्देश भी दिए, ताकि बिजली बाधित होने की स्थिति में परेशानी न हो। इसके पश्चात मंत्री मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने एनाटॉमी म्यूजियम, लैब और डिस्कशन हॉल का दौरा किया। उन्होंने कॉलेज प्राचार्य से छात्र संख्या, हॉस्टल सुविधाएं और शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही मेडिकल छात्रों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। मीडिया से बातचीत में मंत्री खींवसर ने कहा कि सरकार जनजातीय और मरुस्थलीय क्षेत्रों में प्राथमिकता से चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति कर रही है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए पारदर्शी तरीके से पोर्टल के माध्यम से नियुक्तियां की जा रही हैं, और शीघ्र ही विशेषज्ञों की नियुक्तियां भी पूरी की जाएंगी।
इस दौरान सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा, पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चंद्र धाकड़, सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता और अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर सहित कई अधिकारी एवं चिकित्सा कर्मचारी उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!