प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पाटिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को गुड़ा निवासी प्रार्थी रति लाल पुत्र मंगला खोखरिया जाति मीणा उम्र 60 वर्ष ने कनबई बैरवा रोड पर दिनेश पुत्र नरसिंह ननेमा निवासी आडाघरा के खिलाफ परिवादी के साथ अभियुक्त द्वारा रास्ता रोक कर बेवजह मार पीट कर घायल करने का प्रकरण दर्ज कराया। थाना अधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि मारपीट का प्रकरण दर्ज कर हैड कांस्टेबल वालचंद द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
रास्ता रोक कर मारपीट करने का प्रकरण दर्ज
