भीलवाड़ा : रक्तदान शिविर व सामूहिक भोज कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का किया स्वागत अभिनंदन

भीलवाड़ा। श्री भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति, सकल जैन श्वेताम्बर समाज द्वारा चित्रकूट धाम में आयोजित वृहद् रक्तदान शिविर व सामूहिक भोज के भव्य कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को सकल समाज की ओर से उपरणा व शॉल व प्रभु जी की मूर्ति भेंट कर भव्य स्वागत अभिनन्दन भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी व समाज के पदाधिकारियों ने किया। संचालन भाजपा पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप सांखला ने किया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने भगवान महावीर जयन्ती की बधाई शुभकामनाएँ देते हुए रक्तवीरों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में लोकसभा व्हिप संयोजक, भाजपा प्रदेश महामंत्री, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा का भी आदर सत्कार किया।
इस मौके पर समाज के महावीर चौधरी, कंवर लाल सूरिया, मीठा लाल सिंघवी, चन्द्र सिंह कोठारी, राजेन्द्र चीपड़, आनन्द चपलोत, अनिल कोठारी, राजेन्द्र सुराणा, महेन्द्र छाजेड़, अर्पित चौधरी के साथ ही उपमहापौर रामनाथ योगी, भाजपा के बाबू लाल टाक, नंद लाल गुर्जर, कल्पेश चौधरी, अविनाश जीनगर, राजेश सेन, अनिल चौधरी, पार्षद ओम पाराशर, मधु शर्मा, गौतम शर्मा, लंकेश शर्मा, कमल कोठारी, महेंद्र सिंघवी मनीष बंब, एडवोकेट अर्पित कोठारी, गजेन्द्र सिंह राठौड़, दिनेश सुथार के साथ ही सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्त्ता व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!