दो दिवसीय इंटर-कॉलेज यूथ फेस्टिवल प्री-इवेंट्स का समापन

उदयपुर। 09 अप्रैल, 2025। दो दिवसीय इंटर-कॉलेज यूथ फेस्टिवल प्री-इवेंट्स का समापन  महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय सी टी ए ई में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सी टी ए ई के डीन प्रोफेसर सुनील जोशी ने की उद्बोधन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उत्साही भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक हैं जो उन्हें अकादमिक जीवन के अलावा अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती हैं। कार्यक्रम के आयोजन सचिव और सहायक डीन (छात्र कल्याण), प्रोफेसर विक्रमादित्य देव ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कुल 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज के कार्यक्रमों में संगीत, समूह नृत्य, समूह गीत, डुएट डांस, सोलो गीत, नाटक, मोनो एक्टिंग और वाचन प्रतियोगिता शामिल थीं, जिन्हें दर्शकों ने बहुत सराहा। इन आयोजनों के विजेताओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सी टी ए ई के डीन प्रोफेसर सुनील जोशी द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर निम्नलिखित संकाय सदस्य भी उपस्थित थे: प्रोफेसर जय कुमार महेरचंदानी, इंजीनियर भूमिका राठौड़, डॉ. खेमेंराज मीना, डॉ. किरण महेश्वरी, डॉ. महेंद्र सिंह खिड़िया और इंजीनियर अनीता मेनारिया। कार्यक्रम के समन्वय में मदद करने वाले स्वयंसेवकों को विशेष  श्री हितेश पटेल, लभकुमार, चित्रांशु, अजय, देवांग परिहार और मोहित को उनके समर्पण और समर्थन के लिए प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम एक बड़ी सफलता साबित हुआ, जिसने छात्रों के बीच मित्रता और प्रतिभा को बढ़ावा दिया ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!