श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट की ओर से 8 से 10 मई तक श्री श्याम महोत्सव
उदयपुर। श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट की ओर से 8 से 10 मई तक आयोजित हो रहे 9वें भव्य श्री श्याम महोत्सव के दौरान पहली बार हर भक्त वीआईपी होगा। हर भक्त का ज्योत के दौरान उपरना से स्वागत किया जाएगा।
श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट के पुनीत अग्रवाल और कृष्णकांत अग्रवाल ने बताया कि इस बार तीन दिवसीय श्याम महोत्सव में कई नए बदलाव किए गए हैं। इसके तहत हर भक्त को बाबा खाटू श्याम के आसानी से और सम्मानजनक दर्शन हो इसके लिए प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए वीआईपी कल्चर को खत्म किया जा रहा है। इस बार हाथ धुलवाकर भक्त को शुद्दता प्रदान करने, हाथ में कलावा बांधने और तिलक लगाने की काम मंच से नीचे ही पूर्ण करवा लिया जाएगा, ताकि भक्त मंच दरबार में सीधे बाबा को ज्योत धरा सके। वहीं पर हर भक्त को उपरना ओढा कर उनका स्वागत किया जाएगा। इस व्यवस्था से हर भक्त को दर्शन व ज्योत का समय मिल सकेगा।
श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट की ओर से श्याम प्रेमी बाबू सिंह राजपुरोहित व मुकेश अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव का आयोजन फतह स्कूल मैदान में होगा। 8 मई को श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ भव्य निशान यात्रा से होगा। इस यात्रा में करीब 1100 श्याम प्रेमी शामिल होंगे। फतह स्कूल मैदान से शाम 6 बजे यह निशान यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। निशान यात्रा के साथ उदयपुर में पहली बार बाबा खाटू श्याम का नगर भ्रमण भी होगा। निशान यात्रा में शामिल होने के लिए पंजीयन करवाना होगा। इसके लिए 1100 रुपए की भेंट राशि तय की गई जो महोत्सव में ही खर्च होगी तथा निशान यात्रा में शामिल श्याम प्रेमियों को निशान के साथ प्रसाद का पैकेट भी प्रदान किया जाएगा। महोत्सव के दूसरे दिन 9 मई को मेहंदी की रस्म होगी जिसमें महिलाएं बाबा के नाम की मेहंदी लगाएगी।
महोत्सव का मुख्य आयोजन 10 मई को श्री श्याम कीर्तन के साथ होगा। यह आयोजन शाम सवा 7 बजे से प्रभु ईच्छा तक चलेगा। श्री श्याम कीर्तन में श्री धाम वृंदावन से नंदू भैया, गुरुग्राम से नरेश सैनी व नजफगढ से बंटू भैया जैसे बडे कलाकारों के साथ ही दिल्ली से महावीर अग्रवाल वासु व मयूर रस्तोगी भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। जयपुर से बुंदू भाई का म्यूजिकल ग्रुप इस आयोजन में शामिल होगा। महोत्सव में छोटा खाटूधाम नजफगढ से गुरु मां उषा बाईजी व गुरु श्री उमानंदजी के साथ ही पंडित पंकज शर्मा का पावन सानिध्य भी मिलेगा।
तीन दिवसीय श्याम महोत्सव में हर भक्त होगा वीआईपी, भक्तों का उपरना ओढा कर होगा स्वागत
