प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, जिला कलेक्टर नमित मेहता बुधवार को खेरवाड़ा दौरे पर रहे। पंचायत समिति सभागार में नीति आयोग के तहत संचालित आशान्वित बलॉक के सूचकांक की प्रगति से जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न प्रगति बिंदुओं के संदर्भ में चर्चा करते हुए कमजोर सूचकांक में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। कलेक्टर द्वारा सभागार में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समय पर निस्तारण के निर्देश दिए । दौरे के दौरान जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य,सूचकांक से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी,एसडीएम खैरवाड़ा सत्यनारायण विश्नोई, बीडीओ मदन लोहार, तहसीलदार रेवत राम, बीसीएमओ डॉ अरुण मीणा, स्वास्थ्य, पोषण,कृषि, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सांख्यिकी ,राजीविका, सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की समाप्ति पर जिलाधीश मेहता द्वारा पंचायत के पुनर्गठन से संबंधित संशोधन की मांग करते क्षेत्र से आए ग्रामीणों से उनकी परिवेदनाओं को सुनते हुए ज्ञापन भी प्राप्त किये।